Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

नदी पर बना अस्थायी पुल टूटा, दो बच्चे बहे।

कुल्लू जिले में भारी बारिश लगातार कहर बरपाया  रही है। जिससे कई जगह  जानी नुकसान भी हुआ है। । सोमवार को मनाली में गोशाल नाले का ज...


कुल्लू जिले में भारी बारिश लगातार कहर बरपाया  रही है। जिससे कई जगह  जानी नुकसान भी हुआ है। । सोमवार को मनाली में गोशाल नाले का जलस्तर बढ़ने से इस पर बना अस्थायी पुल बह गया। जिससे पुल पार कर रहे दो बच्चे ब्‍यास नदी में बह गए। गोशाल गांव में मेला लगा हुआ है जिस कारण घाटी के सैकड़ों लोग गांव में मेला देखने गए थे।


दोपहर बाद जब लोग अपने घरों की ओर वापस लौट रहे थे कि अचानक  पुल टूट गया और पुल पार कर रहे
दो बच्चे इसकी चपेट में आकर बह गए। इनमें करीब 13 वर्षीय कृष्ण कुमार गांव गोशाल व 14 वर्षीय राहुल गांव हरिपुर बताए जा रहे हैं। इनके शव अभी तक नहीं मिले हैं।
इस गांव के ग्रामीण पांच साल से पुल का जल्द निर्माण करवाने की मांग कर रहे हैं। जिसके लिए ग्रामीण चुनावों का बहिष्कार भी कर चुके हैं। लेकिन ठेकेदार पिछले सात साल से पुल को तैयार नहीं करवा पाया है।

मेले को देखते हुए दो दिन पहले ही ग्रामीणों ने अस्थायी पुल का निर्माण किया था। 
मनाली एसडीएम डाक्टर सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है। बाढ़ में बहे लोगों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा हैै।

No comments