Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बच्चों से भरी निजी स्कूल की मिनी बस को दूसरे वाहन ने मारी टक्कर , कई मासूम अस्पताल में भर्ती।

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। ऊना जिले में एक निजी स्कूल की मिनी बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसा तब...

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। ऊना जिले में एक निजी स्कूल की मिनी बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसा तब हुआ जब मिनी बस छोटे बच्चों को संतोषगढ़ रोड स्थित रामपुर और साथ लगते गांवों में घर छोड़ने के लिए जा रही थी।
हादसे के वक्त वाहन में कई बच्चे सवार थे। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ बच्चों को कम, तो कुछ को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया है। जहां उन्हें उपचार दिया जा रहा है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार लगभग डेढ़ बजे रामपुर गांव में मुख्य मार्ग पर पीछे से एक वाहन ने बस को टक्कर मार दी। इससे पहले की स्कूल मिनी बस का चालक संभल पाता। सड़क किनारे साथ लगते नाले में मिनी बस के टायर जा धंसे। जिससे मिनी बस एक तरफ झुक गई। 

हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में बच्चों को वाहन से बाहर निकाला और निजी वाहनों की सहायता से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया। वहीं , हादसे का पता चलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेने के बाद छानबीन शुरू कर दी है। बच्चों के अभिभावक भी हादसे की जानकारी मिलते ही दौड़-दौड़ मौके पर पहुंचे । हादसे की पुष्टि एएसपी ऊना प्रवीन कुमार धीमान द्वारा की गई है। 


No comments