जिला शिमला के उपमण्डल रामपुर के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर में 9 सितम्बर से 12सितम्बर तक अंडर 14 बॉयज की जिला स...
जिला शिमला के उपमण्डल रामपुर के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर में 9 सितम्बर से 12सितम्बर तक अंडर 14 बॉयज की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें जिला के 20 ब्लॉक के लगभग 1100 छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । सोमवार को इस प्रतियोगिता में समापन अवसर पर रामपुर परियोजना प्रमुख रवि चंद्र नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विजेता टीमों को पुरस्कृत किया । इसमें बॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, हॉकी , लोकनृत्य, भाषण आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई।
जिसमें वॉलीबाल में छवारा ने पहला व नेरवा ने दूसरा स्थान हासिल किया।
कबड्डी में नेरवा ने पहला, कुपवी ने दूसरा, बैडमिंटन में नेरवा ने पहला , ठियोग ने दूसरा, हॉकी में जुन्गा ने पहला व सुन्नी ने दूसरा, लोकनृत्य में देहा ब्लॉक ने पहला और आराधना पब्लिक स्कूल रोहडू ने दूसरा ,भाषण में नेरवा ने पहला और सुन्नी ब्लॉक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
वहीं ठियोग और नेरवा ने ओवरआल चैंपियन का खिताब जीता।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मंच संचालन विद्यालय की भाषा अध्यापिका चंद्र कला और नंदलाल ने किया। कार्यक्रम में परियोजना के सीएसआर प्रभारी कौशल्या नेगी और अमित कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर एडीपीओ सुभाष सोनी, कुलदीप, सुरेश पठानिया, विद्यालय के सभी अध्यापक और प्रध्यापक मौजूद रहे।
No comments