Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

'शिगोकान गोजू रियू कराटे इंडिया द्वारा 17 व 18 सितंबर को आयोजित किया जाएगा कुमिते ट्रेनिंग सेमिनार "।

शिगोकान गोजू रियू कराटे इंडिया द्वारा 2 दिनों का एडवांस कुमिते ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन दिनांक 17 और 18 सितंबर 2022 को शिमला बै...

शिगोकान गोजू रियू कराटे इंडिया द्वारा 2 दिनों का एडवांस कुमिते ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन दिनांक 17 और 18 सितंबर 2022 को शिमला बैडमिंटन हॉल चौडा मैदान में किया जा रहा है।
इस सेमिनार में इंडिया कराटे के मैटर वर्ल्ड कराटे फेडरेशन टेक्निकल कमिशन के सदस्य व कामनवेल्थ कराटे फेडरेशन के उपाध्यक्ष हंशी भरत शर्मा लगभग 200 ट्रैनिज को कुमिते की बारीकियों के बारे में जानकारी देंगे।

हंशी भरत शर्मा ने कराटे में विश्व पटल पर भारत को एक नई पहचान दी है। आज कराटे स्पोर्ट्स में भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पकड़ बना रहा है। अभी हाल के दिनों में कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन की टीम ने थाईलैंड ओपन कराटे चैंपियनशिप वर्ल्ड कराटे फेडरेशन प्रीमीयर लीग वाकु अजर बेजान व 10th कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप  बर्मिगम U. K. में अनेक पदक जीते हैं। पिछले दो दशक से हंशी भरत शर्मा के अथक प्रयासों द्वारा आज भारत में नेशनल इंटरनेशनल स्तर के प्रशिक्षक खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं।
शिगोकान गोजू रियू कराटे इंडिया के प्रधान महासचिव सैन्साई पी.एस. पंवार ने आगे बताया कि यह सेमिनार कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन से जुड़े सभी स्टाइल के लिए खुला है। संस्था के अध्यक्ष सैन्साई दिनेश ठाकुर व तकनीकी निदेशक सैन्साई जय प्रकाश सिंह ने सभी प्रतियोगियों शुभकामनाएं दी।

No comments