मनाली के चचोगा में कल रात एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। इस सड़क दुर्घटनाग्रस्त में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हुआ है।...
मनाली के चचोगा में कल रात एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। इस सड़क दुर्घटनाग्रस्त में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार बीती रात को मनाली के साथ लगते चचोगा गांव में पिकअप (HP 58B-4817) अचानक पलट कर गहरी खाई में जा लुढ़की ।हादसे के समय पिकअप में तीन लोग सवार थे, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई थी और चालक को हल्की चोटें आई थी। गम्भीर रूप से घायल दोनों युवकों को उपचार के लिए मिशन अस्पताल मनाली में भर्ती किया गया था। जहां दोनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान मेहर चन्द (36) पुत्र स्वर्गीय डुगलु राम, गांव चिचोगा, तहसील मनाली व राकेश (21) पुत्र नीरत राम, गांव चचोगा, तहसील मनाली के रुप में की गई है।
दोनों युवक पिकअप में सामान लेकर घर जा रहे थे। इस दौरान घर के समीप पिकअप के पलटने से यह दर्दनाक घटना घटित हुई । घायल चालक की पहचान 25 वर्षीय अभिषेक गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता गांव भजोगी तहसील मनाली के रूप में हुई है।
No comments