Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

दशहरा उत्सव के दौरान होगा जिला कुल्लू के लोकनृत्य दलों की प्रतियोगिता का आयोजन, इच्छुक दल 30 सितम्बर से पहले नाम करवाएं दर्ज।

इस साल अन्तर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव का आयोजन  5 अक्तूबर से 11 अक्तूबर, 2022 तक किया जा रहा है। दशहरा उत्सव कमेटी द्वारा दशहरा उत्...

इस साल अन्तर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव का आयोजन  5 अक्तूबर से 11 अक्तूबर, 2022 तक किया जा रहा है। दशहरा उत्सव कमेटी द्वारा दशहरा उत्सव के दौरान दिन के समय लाल चन्द प्रार्थी कलाकेन्द्र में जिला कुल्लू के लोकनृत्य दलों की लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । प्रतियोगिता प्रतिदिन 10ः00 बजे से आरम्भ होगी । प्रतियोगिता में भाग लेने
वाले लोकनृत्य दलों के लिए मानक निर्धारित किए गए हैं जो कि निम्न प्रकार हैं : 
लोक नृत्य दलों में नर्तकों की संख्या 20 से अधिक नहीं होगी, जिसमें दल के गायक/वादक/नर्तक सम्मिलित होंगे । लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रदर्शन अवधि 10 से 12 मिनट रहेगी।  प्रतियोगिता में पारम्परिक नृत्य, गीत एवं वादन ही प्रस्तुत किया जाएगा तथा सम्बन्धित दल केवल अपने ही क्षेत्र में प्रचलित नृत्य, गीत एवं संगीत प्रस्तुत करेगा। 
 विभिन्न क्षेत्रों का मिला-ंजुला लोक नृत्य/गायक दल/वादक दल प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेगा । लोकनृत्य दलों द्वारा परम्परागत वाद्यों का प्रयोग ही किया जाएगा तथा नर्तकों/गायकों/ वादकों के परिधान एवं आभूषण परम्परागत एवं मूल होने चाहिए। निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया निर्णय अन्तिम व सर्वमान्य होगा ।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले दलों को दशहरा समिति कुल्लू द्वारा इनाम राशि एवं ट्राफी प्रदान की जाएगी । इस प्रतियोगिता में जिला कुल्लू के भाग लेने के इच्छुक लोकनृत्य दल 30 सितम्बर 2022 से पहले जिला भाषा अधिकारी कार्यालय, देव सदन भवन  कुल्लू में अपना नाम दर्ज करवा लें । अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नं. 01902-ं222406 पर सम्पर्क करें ।

No comments