Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बंजार में ट्रैवलर बस दुर्घटनाग्रस्त, 7 की मौत 10 घायल।

औट-लुहरी राष्ट्रीय राजमार्ग-305 पर रविवार को एक ट्रैवलर बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है और 10...

औट-लुहरी राष्ट्रीय राजमार्ग-305 पर रविवार को एक ट्रैवलर बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है और 10 गंभीर रूप से घायल हैं। SP कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बंजार विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 305 पर रविवार रात करीब 8:30 बजे  घियागी के पास ट्रैवलर बस (UP14 HT 8272) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी । ट्रैवलर में चालक सहित करीब 17 लोग सवार थे। जिसमे 7 लोगों की मौत हो गई है और 10 लोग घायल हो गए है।घायलों को बंजार अस्पताल में भर्ती किया गया , जहां से सभी को जिला अस्पताल कुल्लू रेफर किया गया है ।  रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस, होमगार्ड के जवानों का स्थानीय लोगों ने साथ दिया। खराब मौसम और अंधेरे के चलते घायलों को रेस्क्यू करने में परेशानी भी हुई। 
मृतकों में रिषभ राज, अंशिका जैन, सौरभ, प्रियंका गुप्ता, किरण, आदित्या और अनन्मय शामिल है। जबकि जय अग्रवाल (22) , इशान (23)  , अभिनव सिंह (21)  , निष्ठा (30) , लक्ष्य (21) , प्रिया (23),राहुल (25),रिषभ (22), क्षितिजा (26), अजय (42) घायल हुए है। 
ये सभी दिल्ली से एक ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से निजी टूअर पर घूमने आए थे। इनमें उतर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के युवक शामिल हैं।  कुछ लोग तो एक-दूसरे को जानते भी नहीं थे।

No comments