ब्यूरो रिपोर्ट आनी। हिमाचल प्रदेश स्टेट्स इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड कार्यालय आनी के प्रांगण मे एन पी एस सी ए कर्मचारी संघ तथा हिमाचल प्रदेश स...
ब्यूरो रिपोर्ट आनी।
हिमाचल प्रदेश स्टेट्स इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड कार्यालय आनी के प्रांगण मे एन पी एस सी ए कर्मचारी संघ तथा हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड एंप्लाइज यूनियन के आवाहन पर आज दोपहर भोजन अवकाश के दौरान आनी डिवीजन कार्यालय के समक्ष विद्युत कर्मचारियों ने एनपीएससी संघ के लिए सरकार की नई एनपीएस नीति का पुरजोर विरोध किया और सरकार से केबल ओ पी एस नीति को लाने के लिए आग्रह किया और सरकार की इस 2003 के बाद जो एनपीएस नीति लाई गई है इसका पूरी तरह से निंदा करती है और सरकार से आग्रह करती है जिस तरह से देश के अन्य राज्यों राजस्थान छत्तीसगढ़ और वेस्ट बंगाल कर्मचारियों के हित के लिए 2003 से पूर्व की नीति के अनुरूप कर्मचारियों के हित के लिए पेंशन का प्रावधान है उसी संदर्भ के अनुसार सरकार से मांग करती है की हिमाचल के कर्मचारियों के लिए भी ओ पी एस नीति का तुरंत लागू की जाए अगर सरकार इस बात को लेकर अडिग रही तो सरकार को इस बात के लिए आने वाले कल में लिए बहुत बड़ा खमियाजा भुगतना पड़ेगा साथियों आप सभी जानते हैं कि आने 6 महीने के अंदर हिमाचल प्रदेश के अंदर चुनाव होने वाले हे आप सभी साथियों से आग्रह है कि कि आप अपनी आवाज को बुलंद करें और हिमाचल सरकार को हिमाचल कर्मचारियों के हित को सुरक्षित करने के लिए कटिबद्ध करें अन्यथा हिमाचल सरकार आगामी आने वाले चुनावी परिणामों के तयार रहे इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी एंप्लाइज यूनियन के उपाध्यक्ष श्री झाबे राम शर्मा और आनी के महासचिव श्री रघुवीर जी , कोषाध्यक्ष श्री जोगेंद्र जी आरती जी, गीता राम जी,निर्मला जी सुशील गर्ग,ट्विंकल ,राजेंद्र जी उत्तम , देवेंद्र अजय, विकेश, ठाकुर सेन, मनी राम, चुनीलाल, हेमलता, बवलेश ,पूर्ण ,गुलाब जी ब अन्य बहुत कर्मचारी साथियों ने भाग लिया।
No comments