Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी ने अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा की अगुवाई में किया जनरल हाउस का आयोजन,आगामी चुनावों को लेकर तैयार की रणनीति।

विधानसभा क्षेत्र आनी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी द्वारा सोमवार को ब्लॉक अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा की अध्यक्षता में जनरल हाउस...

विधानसभा क्षेत्र आनी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी द्वारा सोमवार को ब्लॉक अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा की अध्यक्षता में जनरल हाउस का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्ष ने आगामी दिनों में कार्यकर्ता सम्मेलन यात्रा आरंभ करने की बात कही। इसमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी के समस्त पदाधिकारियों की नियुक्ति बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं के निरीक्षण, प्रशिक्षण व बूथ संबंधित समस्त समस्याओं का जायजा लेने के लिए कमेटी का गठन करने की बात कही। जो जल्द ही बूथ स्तर पर सक्रिय हो जाएंगे। आज के इस जनरल हाउस में कांग्रेस पार्टी की ओर से 13 आवेदनकर्त्ताओं में से 10 आवेदनकर्ताओं ने अपनी भागेदारी सुनिश्चित की । जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सेस राम आजाद, अधिवक्ता दीवान सिंह, उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बंसी लाल, अधिवक्ता दिलीप जोशी, महासचिव चमन भारती , सचिव बेलीराम, सचिव विनोद शहजादा, महिला सेवादल अध्यक्ष संतोष भारती, धर्मपाल, फ़ागनू राम आदि आवेदनकर्ता मौजूद रहे । इसमें सर्वसम्मति से आश्वासन दिया कि पार्टी आलाकमान  जिस भी प्रत्याशी को टिकट देगी , ये सभी आवेदनकर्ता आलाकमान के निर्णय का सम्मान करते हुए कांग्रेस पार्टी समर्थित उम्मीदवार के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, आनी के साथ मिलकर पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करेंगे। इस जनरल हाउस में आनी विधानसभा क्षेत्र के लगभग 700 पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इसके अलावा कई पंचायत प्रधानों, पूर्व पंचायत प्रधानों एवं बीडीसी सदस्यों ने भी  शिरकत की। इस सभा में पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं ने आग्रह किया कि जो भी पदाधिकारी पार्टी की सभाओं में लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे है उनके खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी, कारण बताओ नोटिस जारी करें और इन सभी निष्क्रिय पदाधिकारियों के खिलाफ प्रस्ताव जारी कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय राजीव भवन भेजें और उनके खिलाफ उचित कार्यवाही अमल में लाई जाए।

No comments