Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

आनी खण्ड के करशैइगाड में प्राथमिक स्वास्थय केंद्र और रोहड़ीधार में स्वास्थय उपकेंद्र का शुभारंभ ।

आनी खण्ड के ग्राम पंचायत करशैइगाड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और ग्राम पंचायत टकरासी के रोहड़ीधार में स्वास्थ्य उपकेंद्र का रव...

आनी खण्ड के ग्राम पंचायत करशैइगाड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और ग्राम पंचायत टकरासी के रोहड़ीधार में स्वास्थ्य उपकेंद्र का रविवार को आनी के विधायक किशोरी लाल सागर द्वारा विधिवत शुभारंभ किया गया। इस मौके पर उनके साथ एपीएमसी चेयरमैन कुल्लू एवं लाहौल स्पीति अमर ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए विधायक किशोरी लाल सागर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खुडीजल दौरे के दौरान की गई घोषणाओं को सरकार ने सिरे चढ़ाया है। जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने जो वादा किया वह पूरा भी किया है। उन्होंने कहा कि इन नए स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा निशुल्क दवाएं भी लोगों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने बीते साढ़े चार सालों में क्षेत्र की सभी मांगों को पूरा किया है। उन्होंने दोनों स्थानों पर स्वास्थ्य केंद्रों के शुभारंभ पर लोगों को बधाई दी। 
इस मौके पर एपीएमसी चेयरमैन अमर ठाकुर ने सरकार की योजनाओं का बखान ग्रामीणों के समक्ष किया। उन्होंने कहा कि बीते साढ़े चार सालों में वर्तमान सरकार ने जो योजनाएं चलाई हैं ऐसी योजनाएं पहले कोई भी सरकार नहीं चला पाई है। 60 साल पर पेंशन, हिमकेयर, सहारा, मुफ्त बिजली आदि अनेकों योजनाओं से जन- जन का कल्याण किया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, स्थानीय प्रधान, चुने हुए जन प्रतिनिधि, स्थानीय जनता मौजूद रहे। दोनों स्थानों पर स्वास्थ्य केंद्र के शुभारंभ होने से ग्रामीणों में हर्ष की लहर दौड़ गई।

No comments