Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

कोट गांव में गौशाला में घुसकर भालू ने उतारा गाय को मौत के घाट ।

कुल्लू जिला के उपमण्डल आनी के तलूना पंचायत के तहत कोट गांव में भालू ने गौशाला का दरवाजा तोड़कर एक गाय को मार दिया है।  ...

कुल्लू जिला के उपमण्डल आनी के तलूना पंचायत के तहत कोट गांव में भालू ने गौशाला का दरवाजा तोड़कर एक गाय को मार दिया है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात को कोट गांव में भालू ने नोरमा देवी पत्नी स्वर्गीय शेर सिंह की गौशाला उजाड़कर अंदर बंधी गाय पर हमला बोल दिया और उसे बुरी तरह नोचकर मौत के घाट उतार दिया। जिससे विधवा महिला को नुकसान हुआ है।इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।


बता दें कि 2-3 महीने पहले भी आनी के ओलबा के पास बरगई धार में दिन के समय 3-4 भालू दिखाई दिए थे।  जिन्हें पकड़ने के लिए लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की थी। लेकिन वन विभाग इन्हें पकड़ने में असमर्थ रहा था। जिसके चलते अब भालू घर और गांव तक पहुंचने लगे हैं।  
क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन और सरकार से मांग की है कि इन भालूओं को पकड़ने के लिए जल्द से जल्द उचित कदम उठाए जाएं।

No comments