शिमला मण्डल न्यायिक कर्मचारी संघ द्वारा प्रदेश सरकार के प्रति अपना रोष व्यक्त किया है। संघ ने अपने ज़ारी ब्यान में कहा है कि उन...
शिमला मण्डल न्यायिक कर्मचारी संघ द्वारा प्रदेश सरकार के प्रति अपना रोष व्यक्त किया है। संघ ने अपने ज़ारी ब्यान में कहा है कि उन्होंने प्रदेश सरकार से संशोधित वेतनमान लागू करने का बार - बार आग्रह किया गया और आज तक उनकी इस मांग पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। संघ द्वारा गेट बैठक आयोजित कर नारेबाज़ी के जरिए सरकार के खिलाफ़ अपना रोष व्यक्त किया गया।
शिमला मण्डल के न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रधान कल्याण सिंह , सचिव घनश्याम दास व प्रेस सचिव जे.पी. देवरेला ने कहा कि न्यायिक कर्मचारियों की मांग न मानने के कारण न्यायिक कर्मचारी 26 सितंबर 2022 से वर्क टू रूल कार्य कर रहे हैं । उन्होंने ये भी कहा कि जब तक न्यायिक कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान नहीं दिया जाता है वह आगे भी नोटिस के अनुसार के संघर्ष जारी रहेगा ।
No comments