Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

एडीसी ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण , कार्यकारी हैडमास्टर सस्पेंड।

स्पीति के राजकीय उच्च विद्यालय डेमुल में एडीसी  अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार  ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यकारी  हेड मास्टर छ...

स्पीति के राजकीय उच्च विद्यालय डेमुल में एडीसी  अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार  ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यकारी  हेड मास्टर छेरिंग दोरजे स्कूल में अनुपस्थित पाए गए। जब स्कूली रिकॉर्ड की जांच पड़ताल की गई तो पता चला इन्होंने कोई छुट्टी भी नहीं ली थी । स्कूल में कुल सात शिक्षकों में से मात्र दो शिक्षक ही स्कूल में मौजूद पाए गए।इसके अलावा स्कूल में एक भी विद्यार्थी  मौजूद नहीं था। कार्यकारी हेडमास्टर  छेरिंग दोर्जे  22 और 23 सितंबर को भी स्कूल में उपस्थित नहीं थे ।   कार्यकारी हेडमास्टर की जिम्मेवारी बनती है कि स्कूल में और स्टाफ पर अनुशासन बनाए रखे। जब एडीसी अभिषेक वर्मा ने स्कूल में और निरक्षण किया तो  पता चला कि पिछले कुछ दिनों से स्कूल में दोपहर का खाना भी नहीं बन रहा है । खाना बनाने वाला स्टाफ भी स्कूल में उपस्थित नहीं था। इसके साथ ही किचन पर भी ताला लटका हुआ था। जांच में पता चला कि स्कूल में मिड डे मील नहीं बन रहा है और बच्चों को घर में लंच के लिए भेज देते है । मौके पर मौजूद शिक्षक ने बताया गैस सिलेंडर खत्म हो गया था तो कुछ दिन से खाना नहीं बन रहा था। सीसीएस कंडक्ट रूल 1964 के नियम 3 के तहत उक्त शिक्षक के खिलाफ कारवाई अमल में लाई गई।  स्थानीय नंबरदार पंचायत प्रधान ने बताया कि उक्त शिक्षक इससे पहले भी इस तरह का व्यवहार कर चुका है। वे स्कूल पर नियमित मौजूद नहीं रहते है।   जब कार्यकारी शिक्षक से मोबाइल के माध्यम से संपर्क किया गया तो बहन और बेटी ने फोन उठाया। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि कोई मेडिकल इमरजेंसी  के चलते स्कूल नहीं आ पाए ।  उक्त शिक्षक के खिलाफ सिंगल लाइन प्रशासन में  एडीसी ने सीसीएस सीसीए रूल 1965 के तहत कार्यकारी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। आगामी करवाई तक उक्त शिक्षक एसडीएम ऑफिस काजा  में रहेगा। बिना अवकाश के शिक्षक स्थान नहीं छोड़ेगा अन्यथा अनुशासनात्मक करवाई अमल में लाई जाएगी।

No comments