हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटन सप्ताह समारोह-2022 बड़े धूमधाम से मनाया गया। इसके निमित विभाग द्वारा ...
मंगलवार को इस कार्यक्रम के समापन समारोह के अवसर पर अधिष्ठाता अध्ययन आचार्य कुलभूषण चंदेल मुख्य अतिथि व आचार्य अरविंद कुमार भट्ट विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहे। आचार्य कुलभूषण चंदेल द्वारा विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य पर सभी को शुभकामनाएं दी और विभाग द्वारा आयोजित की गई कार्यक्रम श्रृंखला की सराहना करते हुए कहा कि पर्यटन की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश में अपार संभावनाएं है।
पर्यटन,हिमाचल की प्रगति के प्रमुख क्षेत्रों में से एक है। पर्यटन को प्रोत्साहित करने और इस क्षेत्र में सुविधाओं को बढ़ाने के लिए हमें पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देना चाहिए । कार्यक्रम में लगभग शिमला शहर के विभिन्न विद्यालयों के150 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य समाज में पर्यटन के विषय में लोगो को जागरूक करना है।
No comments