Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

सिरीगढ स्पोर्ट्स क्लब दलाश द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन।

सिरीगढ स्पोर्ट्स क्लब दलाश द्वारा आयोजित  खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर शनिवार को विधायक किशोरी लाल ने बतौर मुख्यातिथि के ...

सिरीगढ स्पोर्ट्स क्लब दलाश द्वारा आयोजित 
खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर शनिवार को विधायक किशोरी लाल ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। 31अगस्त से 3, सितंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में शतरंज,बैडमिंटन सिंगल,बैडमिंटन डबल,कबड्डी,वॉलीबाल,  रस्साकशी,लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें शतरंज प्रतियोगिता में देवकृष्ण शर्मा ने प्रथम व घटेश्वर शर्मा ने द्वितीय स्थान हासिल किया। बैडमिंटन सिंगल में हेमंत नेगी ने पहला और अमन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन डबल में हेमंत, अमन की जोड़ी प्रथम जबकि सनी और अमन  की जोडी दूसरे स्थान पर रही। कबड्डी में देवठी की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर पहला स्थान जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दलाश दूसरे स्थान पर रही ।
 वहीं वॉलीबाल प्रतियोगिता में शिमला प्रथम और स्पोर्ट्स हॉस्टल मत्याना दूसरे स्थान पर रहा। लोकनृत्य प्रतियोगिता में महिला मण्डल कटार प्रथम व महिला मण्डल कुठेड़ ने दूसरा स्थान हासिल किया। महिला रस्साकशी में महिला मण्डल सेऊबाग ने पहला व महिला मण्डल रमोही ने दूसरा स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यतिथि द्वारा विजेता टीमों के पुरस्कृत किया गया। मुख्यतिथि ने सिरीगढ स्पोर्ट्स क्लब दलाश को इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि इस तरह के आयोजन से छिपी प्रतिभाओं को बेहतर मंच मिलता है।
उन्होंने क्लब के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा भी की। इस मौके पर मुख्य अतिथि किशोरी लाल सागर के साथ जिला कोषाध्यक्ष किशन ठाकुर, मण्डल कोषाध्यक्ष हिम्मत ठाकुर, उपाध्यक्ष दयाल वर्मा, दलाश पंचायत के प्रधान सत्येंद्र शर्मा, उपप्रधान सोहनी राम राठी, शक्ति केंद्र अध्यक्ष विक्की वर्मा, सिरीगढ स्पोर्ट्स क्लब दलाश के प्रधान विद्या सागर, कोषाध्यक्ष दुष्यंत परमार और राबकी ठाकुर सहित कई अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।

No comments