Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

कुईर का पटवारखाना बना खंडहर, तीन पंचायतों की जनता परेशान।

जिला कुल्लू के आनी के कुंईर का पटवारखाना खंडहर में तब्दील हो गया है । जिस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इस भवन ...

जिला कुल्लू के आनी के कुंईर का पटवारखाना खंडहर में तब्दील हो गया है । जिस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इस भवन के जीर्णोद्धार करने के लिए न तो राजस्व विभाग गंभीर है और न ही प्रशासन । 

कुईर में बने पटवारखाना भवन की स्थिति बहुत ही दयनीय है। जिसके चलते कुईर में चलने वाले पटवारखाने को शवाड के लिए शिफ्ट किया गया है।

हालांकि इसे अधिकारिक तौर पर शिफ्ट नहीं किया गया है, लेकिन पिछले 5 सालों से पटवारखाना शवाड से ही चल रहा है।
लोगों का कहना है कि उन्हें अपने जमीन का रिकॉर्ड निकलवाने के लिए 15 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। जिसके चलते लोगों का समय और धन दोनों बर्बाद हो रहा है। 

इस पटवारखाने के शवाड में शिफ्ट होने के कारण क्षेत्र की कोटासेरी, मुहान और विशलाधार पंचायत के करीब पांच हजार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि क्षेत्र के लोगों द्वारा इस समस्या को कई नेताओं और प्रशासन के ध्यान में लाया गया,  लेकिन इसका आज तक कोई हल नहीं निकला है।

No comments