Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

सौंल स्कूल की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के प्रतिनिधिमण्डल ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशक से की मुलाकात।

हिमाचल के शिमला ग्रामीण के बल्देयां पंचायत के प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम सौंल का माध्यमिक स्कूल दयनीय हालत में है। बारिश में इस गा...

हिमाचल के शिमला ग्रामीण के बल्देयां पंचायत के प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम सौंल का माध्यमिक स्कूल दयनीय हालत में है। बारिश में इस गांव की स्कूल की छत टपकती रहती है और बच्चों के बस्ते और किताबें भीग जाती हैं। इस गांव की आबादी लगभग 1000 के करीब है। जिसमें 87.25 प्रतिशत से ज्यादा आबादी अनुसूचित जाति की है।
वर्ष 2017 में प्राथमिक पाठशाला से इसका दर्जा बढ़ाकर माध्यमिक कर दिया गया था। लेकिन स्कूल भवन के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया। पंचायत ने जन सहयोग, कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलि आदि से पैसा जुटा कर दो कमरे तो बनवाए लेकिन पैसे के अभाव में गुणवत्तापूर्वक निर्माण कार्य नहीं हो पाया। अब स्कूल भवन के लेंटर से पानी टपक रहा है। बच्चे सुबह आकर पहले कमरे और लेंटर से पानी साफ करते हैं। उसके बाद बैठने की जगह बनाते हैं। ऐसे माहौल में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
मिडल स्कूल में 41 बच्चे हैं जिनके बैठने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है। एक कक्षा के बच्चों को बरामदे में बैठना पड़ता है। स्कूल में मध्याह्न भोजन बनाने के लिए रसोईघर भी नहीं है। प्राथमिक पाठशाला में ही दोपहर का भोजन बनाना पड़ता है। 
सौंल स्कूल की समस्याओं को लेकर हिमाचल किसान सभा के राज्याध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तंवर के नेतृत्व में एसएमसी और ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमण्डल अतिरिक्त निदेशक
प्रारंभिक शिक्षा, हिमाचल प्रदेश भुवन शर्मा से मिला। प्रतिनिधिमण्डल ने अतिरिक्त निदेशक को स्कूल की समस्याओं से अवगत करवाया। 
किसान सभा के राज्याध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तंवर ने अतिरिक्त निदेशक से मांग की है कि राजकीय माध्यमिक पाठशाला के लिए वर्तमान भवन के ऊपर दो कमरे बनाने और उस पर छत के लिए वित्तीय प्रावधान किया जाए। वहीं मध्याह्न भोजन की रसोईघर के निर्माण के लिए भी वित्तीय प्रावधान किया जाए।

अतिरिक्त निदेशक ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासन दिया कि विभाग शीघ्र ही इन मांगों पर उचित कार्यवाही करेगा।

प्रतिनिधिमण्डल में हिमाचल किसान सभा से केशव दत्त, सत्यवान पुंडीर, जयशिव ठाकुर, सुरेश, होशियार, एसएमसी के अध्यक्ष सुरेंद्र कंवर, इंद्रा देवी, रीता देवी, आशा, किरण लता, रीता कुमारी, पायल कश्यप, हेमवती, मीना, पिंकू देवी, गीता देवी शामिल रहे।

No comments