Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

प्लस प्वाईंट संस्थान में इनडोर खेल प्रतियोगिता का एसडीएस रामपुर सुरेंद्र मोहन ने किया विधिवत उद्घाटन।

जिला शिमला के रामपुर स्थित प्लस प्वाईंट संस्थान में ओपन इंडोर खेल प्रतियोगिता का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ।  30 सितंबर तक चलने वाल...

जिला शिमला के रामपुर स्थित प्लस प्वाईंट संस्थान में ओपन इंडोर खेल प्रतियोगिता का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ।  30 सितंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में केरम, चैस, लुडो आदि खेल खेले जाएंगे ।
इस अवसर पर एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की व कार्यक्रम  का विधिवत उद्घाटन किया । कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर संस्थान के निदेशक गुरूदास जोशी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। निदेशक जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह संस्थान वर्ष 2012 से बच्चों को तकनीकी शिक्षा मुहैया करवा रहा है। इस संस्थान से शिक्षा ग्रहण कर चुके कई बच्चें वन रक्षक, पुलिस व अन्य विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे है। उन्होंने बताया कि यह पहला संस्थान है जहां इस तरह की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्थान द्वारा इनडोर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुृख्य मकसद बच्चों में इनडोर खेलों के प्रति आकर्षित करना है। मुख्य अतिथि एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने संस्थान के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान मे बच्चे मोबाईल के आदि होते जा रहे है। ऐसे में बच्चों को इनडोर खेलों का महत्व समझाना और उन्हें इन खेलों के प्रति जागरूक करना काफी अच्छा कदम है। उन्होंने सभी बच्चों से इस तरह के खेलों को अपनी जिंदगी में अपनाने का आवाहन किया। केवल मोबाईल पर हर समय व्यस्त रहना बच्चों को कई प्रकार की बीमारियों से ग्रसित कर रहा है। उन्होंने कहा कि ये भले ही संस्थान का एक छोटा सा प्रयास है लेकिन इसके परिणाम काफी सकारात्मक रहेंगे।  
उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलें, जीवन में हार और जीत लगी रहती है । जीतने वाला खिलाड़ी हमेशा उत्साह में रहता है और हारने वाला खिलाड़ी निराश हो जाता है।लेकिन हारने वाले खिलाड़ी को निराश नहीं होना चाहिए. जीवन में कई मौके आते हैं। प्रयास करते रहने से हारे हुए खिलाड़ी को भी एक दिन जीत अवश्य मिलती है ।
 इस मौके पर संस्थान के शिक्षक व सभी बच्चें मौजूद रहे।

No comments