Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

हिमाचल का करोड़ों रुपया खर्चा करवाकर युवाओं को निराश कर गए प्रधानमंत्री -गौरव शर्मा।

आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री के मण्डी दौरे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश का करोड़ो खर्चा करवाकर मोदी युवाओं के लिए...

आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री के मण्डी दौरे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश का करोड़ो खर्चा करवाकर मोदी युवाओं के लिए सिर्फ रणसिंघा छोड़ गए। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश में सिर्फ फिजूलखर्ची को बड़ावा दिया है और उनका दौरा भी नहीं हो पाया। भाजपा ने उनकी आव भगत के लिए प्रदेश की जनता का करोड़ो रुपया पानी की तरह बहा डाला। एक तरफ जहां प्रदेश की जनता महंगाई की मार झेल रही है तो दूसरी और भाजपा अपने नेताओं के स्वागत में प्रदेश की जनता का करोड़ो रुपया चन घंटो में खर्च कर रहीं है। गौरव शर्मा ने कहा कि आज एक बार फ़िर भाजपा और मोदी जी ने प्रदेश के युवाओं के साथ छल किया है और कोई भी घोषणा युवाओ के लिए नहीं की गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री युवाओं को हर वर्ष दो करोड़ नौकरी देने की सिर्फ बातें करते है। बेरोजगारी की मार झेल रहा प्रदेश और देश के युवा नौकरी के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है
। ऊपर से जहां प्रदेश भाजपा सरकार ने भर्तियां की उसमे सिर्फ घोटाला हुआ है और अपने चहितो को नौकरी दी गई है। जिसमे मेरिट को बिलकुल दरकिनार किया गया है। गौरव शर्मा ने कहा कि जो उम्मीद भाजपा ने युवाओं में मोदी के नाम से जगाई थी आज वह समाप्त हो गई। भाजपा की कथनी और करनी का अंतर  युवाओं को समझ आ गया है। प्रधानमंत्री का मण्डी दौरा बेहद निराशाजनक और सच में रिवाज बदलने वाला था।

No comments