Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ठियोग में HRTC बस हुई हादसे का शिकार , 34 वर्षीय चालक की मौके पर मौत।

शिमला जिले के ठियोग उपमण्डल के महोग सड़क पर बुधवार शाम को एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई । जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई ...

शिमला जिले के ठियोग उपमण्डल के महोग सड़क पर बुधवार शाम को एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई । जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई है।
चालक की पहचान विनोद ठाकुर (34 वर्ष ) पुत्र ज्ञान सिंह ठाकुर निवासी गांव सिरू डाकघर महोग तहसील ठियोग के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शिमला से 30 किमी दूर ठियोग के महोग से पटिनल की ओर जाने वाली बस संख्या एचपी 03 बी 6126  बुधवार रात लगभग 8:30 बजे हादसे का शिकार हो गई ।
  हादसे के समय बस में कोई भी यात्री सवार नहीं थे, अन्यथा और जानी नुकसान हो सकता था। इस हादसे में बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त को गई है।
हादसे की सूचना पुलिस को नौ बजे के करीब मिली । कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बस से बाहर निकाला और शव को सिविल अस्पताल ठियोग पहुंचाया । हादसे की वजह ओवर स्पीड बताया जा रही है, लेकिन जांच के बाद ही सही कारणों का पता चलेगा।  

No comments