Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

आनी, निरमण्ड खण्ड के हजारों उपभोक्ताओं को बिजली की समस्याओं से जल्द मिलेगी निजात, विद्युत बोर्ड स्थापित करेगा 85 नए ट्रांसफार्मर।

कुल्लू जिले के आनी और निरमण्ड उपमण्डल में  बाधारहित बिजली की आपूर्ति के लिए विद्युत बोर्ड ने करीब 26 करोड़ रुपये की योजना तैयार ...

कुल्लू जिले के आनी और निरमण्ड उपमण्डल में 
बाधारहित बिजली की आपूर्ति के लिए विद्युत बोर्ड ने करीब 26 करोड़ रुपये की योजना तैयार कर मंजूरी के लिए भेज दी है। इस योजना के तहत आनी और निरमण्ड उपमण्डल के चार सब डिविजन में 85 नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा बिजली बोर्ड करीब 33 किलोमीटर लाइन भी बिछाएगा।
 उपरोक्त उपमण्डलों के कई गांवों के लोग आज भी बिजली की लो वोल्टेज, अघोषित कटों सहित अन्य समस्याओँ से जूझ रहे है। सबसे अधिक समस्या लोड से संबंधित है। समय के साथ-साथ जनसंख्या वृद्धि होने से बिजली उपभोक्ताओं की संख्या में भी वृद्धि हुई है, लेकिन बिजली बोर्ड पुराने ढर्रे पर ही बिजली आपूर्ति कर रहा है।


ऐसे में बिजली की परेशानी होना स्वाभाविक है। इन परेशानियों को देखते हुए बिजली बोर्ड ने आनी और निरमण्ड उपमण्डल में विद्युत व्यवस्था में सुधार करने का फैसला लिया है। इसके लिए बिजली बोर्ड ने करीब 26 करोड़ रुपये की योजना तैयार की है। योजना के तहत बोर्ड के चार सब डिविजन आनी, निरमण्ड , जगातखाना और नित्थर के विभिन्न इलाकों में 85 ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा करीब 33 किलोमीटर एचटी लाइन बिछाई जाएगी।
वहीं 10 डीटीआर लगाने के साथ-साथ 66 केवी से कम क्षमता के ट्रांसफार्मरों को भी अपग्रेड किया जाएगा। बिजली बोर्ड की इस योजना से क्षेत्र के हजारों उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज से लेकर बिजली कटों से भी निजात मिलगी ।

No comments