Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ABVP हिमाचल प्रदेश के कार्यकर्ता 1 नबंबर 2022 से पूरे प्रदेश में 5 रथ यात्राओं के माध्यम से प्रदेशवासियों को 100% मतदान के लिए करेंगे जागरूक ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रांत के प्रांत मंत्री आकाश नेगी ने एक ब्यान जारी करते हुए कहा कि अभाविप हिमाचल प्रांत के क...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रांत के प्रांत मंत्री आकाश नेगी ने एक ब्यान जारी करते हुए कहा कि अभाविप हिमाचल प्रांत के कार्यकर्त्ता प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को मद्देनज़र रखते हुए पूरे प्रदेश भर में युवा मतदाता जागरण अभियान के तहत हिमाचल फस्ट वोटिंग मस्ट के तहत 1 नबंबर 2022 से पूरे प्रदेश भर में 5 रथ यात्रा के माध्यम से प्रदेश भर के गांव -गांव व घर- घर जाकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करेंगे। यह रथयात्रा शिमला से होते हुए शिमला शहर, शिमला ग्रामीण से होते हुए रामपुर, किन्नौर व पूरे‌ शिमला में अपील के माध्यम से जनता को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करेंगे। दूसरी रथयात्रा सोलन से होते हुए नालागढ़, बद्दी सिरमौर जिले को पूरा कवर करते हुए समाप्त होगी। तीसरी रथ यात्रा ऊना से शुरू होते हुए अंब, चिंतपूर्णी,देहरा, हमीरपुर जिले से होते हुए बिलासपुर में समाप्त होगी।चौथी रथ यात्रा जिला कांगड़ा में धर्मशाला से होते हुए पालमपुर व नूरपुर से होते हुए चंबा में समाप्त होगी। पांचवीं रथयात्रा मंडी जिले से शुरू होते हुए सुंदरनगर , सरकाघाट पूरे जिले से होते हुए कुल्लू में समाप्त होगी। इसी रथ यात्रा के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता 5 लाख पर्चे भी वितरित करेंगे ।  इसके लिए विद्यार्थी परिषद ने प्रत्येक पंचायत में एंबेसडर बनाए हैं। एंबेसडर भी अपनी पंचायत के प्रत्येक नागरिक से मिलकर उनसे मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे। युवाओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी के कार्यकर्ता 500 शिक्षण संस्थानों में जाएंगे।आकाश नेगी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक जिम्मेदार छात्र संगठन होने के साथ- साथ समाज के प्रति अपने उतरदायित्वों को भी भली भांति समझता है | उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों का संगठन है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आम जनमानस को बताएगी वोट हमारी ताकत, वोट लोकतंत्र की शान है, वोट के माध्यम से हम लोकतंत्र को‌ और अधिक सुदृढ़ कर सकते हैं। युवा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विशेषतः रचनात्मक कार्यक्रम जैसे नुक्कड़-नाटक,  मीडिया तथा सोशल मीडिया,  रैलियां, संगोष्ठियां आदि आयोजित की जाएगी |  युवाओं और आम मतदाताओं से आग्रह किया जाएगा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में शत-प्रतिशत मतदान कर योग्य प्रत्याशी का चयन करें व अपने मताधिकार का प्रयोग करें। आकाश ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता मतदाता जनजागरण अभियान के तहत अनिवार्य मतदान करने और नोटा का उपयोग करने के बजाए राष्ट्रहित ,समाजहित में कार्य करने वाले अपने पसंद के व्यक्ति का चयन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा । यही वजह है कि विद्यार्थी परिषद प्रत्यक्ष रूप से भाग लेने के बजाए लोकजागरण अभियान के तहत जगह-जगह घूमकर लोगों को अनिवार्य मतदान करने और नोटा में वोट बर्बाद न करने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि वे राष्ट्रहित में योग्य व्यक्ति,योग्य नेता का चयन कर सकें जो राष्ट्र को ऊंचाई पर ले जाकर देश का नाम रोशन करने में सहभागिता निभा सके।

No comments