Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

संगीता जोशी स्टाफ नर्स बनकर ग्रामीण युवतियों के लिए बनी रोल मॉडल।

ब्यूरो रिपोर्ट निरमण्ड। विकास खण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत बाड़ी के तहत,पाली गांव निवासी संगीता जोशी- स्वास्थ्य एवम परिवार कल्या...


ब्यूरो रिपोर्ट निरमण्ड।

विकास खण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत बाड़ी के तहत,पाली गांव निवासी संगीता जोशी- स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार में बतौर स्टाफ नर्स चयनित होकर क्षेत्र की ग्रामीण युवतियों के लिए एक रोल मॉडल बन गई है।हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन आयोग हमीरपुर ने10.04.2022 को स्टाफ नर्स की भर्ती हेतु लिखित परीक्षा आयोजित की। आयोग को 17862 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। जिसमें से 16776 अभ्यर्थियों को अस्थाई तौर पर लिखित परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई थी। 16776 में से 13170 अभ्यर्थी ने परीक्षा दी और उस में से मात्र 271 अभ्यर्थियों को 25 से 27जुलाई 2022के मध्य मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाया गया था।आयोग ने 28.09.2022 को केवल 85 अभ्यर्थियों को अंतिम परिणाम में सफल घोषित किया। 
संगीता जोशी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि इस सफलता का श्रेय सर्वप्रथम गुरूजनों,माता पिता,और जीवनसाथी गुर दास जोशी के साथ साथ सभी सगे संबंधियों,मित्रों और गांववासियों को जाता है।
इस अवसर पर भावुक होते हुए उन्होंने अपने पिता और पति को अपना सबसे बड़ा प्रेरणास्त्रोत बताया।
सनद रहे कि उन्हें यह सफलता अचानक नहीं मिली । इससे पूर्व उन्होंने आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा दो बार उत्तीर्ण कर दी थी; मगर मूल्यांकन प्रक्रिया में गुजरने के बाद वरीयता सूची में उनका चयन नहीं हुआ था। 
गौरतलब है कि संगीता कुमारी का जन्म निरमण्ड तहसील की कोठी(क्षेत्र)15/20,फाटी थाचवा, तूनण गांव निवासी मोहन लाल जोशी के घर हुआ। इनकी प्राथमिक शिक्षा रा. प्रा. पाठशाला बतूना,रामपुर बुशहर, जिला शिमला से और मैट्रिक रा. वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पूह जिला किन्नौर,दस जमा दो रा. व. मा. पाठशाला नोगली, रामपुर बुशहर जिला शिमला से उत्तीर्ण की है।
सन 2014 में जी.एन.एम. का अध्ययन मॉडर्न नर्सिंग कालेज अन्ना डेल, शिमला से किया।वर्ष 2015 में इनका विवाह विकास खण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत बाड़ी, गांव निवासी स्वरोजगारी,समाजसेवी, राजनीतिज्ञ गुरदास जोशी हुआ। इनका एक बेटा है। इन्होंने विवाह उपरांत पारिवारिक जिम्मेवारियों जैसे पत्नी, मां और गृहिणी का निर्वहन करते हुए अध्ययन ज़ारी रखा।
साल 2022 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( एन.एच.एम.) स्टाफ नर्स की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद,यह वर्तमान में बतौर स्टाफ नर्स महात्मा गांधी चिकत्सा सेवाएं परिसर ( क्षेत्रीय अस्पताल) खनेरी,रामपुर बुशहर उत्कृष्ट सेवाएं दे रही हैं।

No comments