Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बसपा के प्रदेश सचिव वरुण शर्मा ने बल्ह विधानसभा के दौरे में प्रेम कुमार हवाल को बताया जनता की पहली पसंद ।

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव वरुण कुमार शर्मा ने वीरवार को बल्ह विधानसभा का एक दिवसीय दौरा किया। उनके वहां पहुंचने पर वहां क...

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव वरुण कुमार शर्मा ने वीरवार को बल्ह विधानसभा का एक दिवसीय दौरा किया। उनके वहां पहुंचने पर वहां की जनता और बसपा कार्यकर्ताओ की ओर से प्रजापति हरी चंद गोयल, प्रभारी बसपा जिला मण्डी हिमाचल प्रदेश, प्रेम कुमार हवाल पूर्व बसपा प्रत्याशी बल्ह विधानसभा और सादनंद साठे अध्यक्ष बसपा बल्ह विधानसभा क्षेत्र ने उनका पहाड़ी टोपी पहनाकर हार्दिक स्वागत किया।
वरुण कुमार शर्मा ने बताया कि इस एक दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने बसपा कार्यकर्ताओ और आम जनता से मिलकर बल्ह विधानसभा से बसपा उम्मीदवार के पक्ष में मूड जानने की कोशिश की।
जिसमें पूर्व में बसपा प्रत्याशी रहे प्रेम कुमार हवाल के पक्ष में जनता का माहौल तैयार हो गया है। क्योंकि प्रेम कुमार हवाल ने एम टेक इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है औऱ 
जनता उनके मिलनसार व्यवहार को देखकर बहुत खुशी जाहिर कर रही है। जनता को जैसे उम्मीदवार की तलाश थी वैसा युवा नेता उन्हें मिला गया है। जो गरीब, मजदूर, लाचार और दुखी लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है।ऐसा हीरा नेता बल्ह विधानसभा क्षेत्र को मिल चुका है।
  जिला मण्डी के प्रभारी प्रजापति हरी चंद गोयल ने मण्डी जिले में बसपा के जारी कार्यक्रमों पर प्रदेश सचिव वरुण कुमार शर्मा से खुलकर बात करके कहा कि मण्डी की दस विधानसभा क्षेत्रों से बसपा प्रत्याशी भारी मतों से जीतेंगे। जिसके लिए बहन कुमारी मायावती की नीतियां, बसपा पार्टी के मिशन के प्रति बढ़ती जागरूकता और बसपा के कार्यकर्ताओ की मेहनत रंग ला रही है।
 बल्ह विधानसभा से बसपा के अध्यक्ष सदानंद साठे ने वरूण कुमार शर्मा का उनके क्षेत्र आगमन पर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर एडवोकेट नरेंद्र कुमार प्रदेश सचिव, हरदेव सिंह महासचिव जिला मण्डी, अच्छरु राम, महासचिव बल्ह विधानसभा क्षेत्र, सरदार अमरीक सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता बल्ह विधानसभा क्षेत्र और अन्य कार्यकर्ता विशेष रूप से मौजूद रहे हैं।

No comments