Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

कुछ लोगों की राजनीतिक महत्वाकांक्षा इतनी प्रबल होती जा रही है कि मानो ये कोई पुश्तैनी धंधा हो, जबकि राजनीति सेवा का जरिया होना चाहिए:- इन्दु पटियाल।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने आज पत्रकारों से एक औपचारिक भेंट में कहा कि कुछ लोगों की राजनीतिक महत्वाकांक्षा इतनी प्रब...

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने आज पत्रकारों से एक औपचारिक भेंट में कहा कि कुछ लोगों की राजनीतिक महत्वाकांक्षा इतनी प्रबल होती जा रही है कि मानो ये कोई पुश्तैनी धंधा हो, जबकि राजनीति सेवा का जरिया होना चाहिए। यदि नेता सिर्फ टिकट के लिए किसी दल के साथ हैं और टिकट न मिलने पर बागी होकर आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडते हैं तो जनता को समझ लेना चाहिए कि जो अपने दल की  विचारधारा को ठुकरा सकते हैं, तो उनके लिए जनता को ठुकराना कौन सी बड़ी बात है अर्थात ऐसे स्वार्थी नेताओं को जनता समय रहते पहचाने और अपनी जनशक्ति द्वारा उनका बहिष्कार करें।                        इंदु पटियाल ने कहा कि कुल्लू में महेश्वर सिंह और मंडी में स्व. पंडित सुखराम के परिवार को जनता जनार्दन ने अनेकों अवसर दिए हैं किंतु सभी जानते हैं कि उच्च राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के कारण ही हिमाचल प्रदेश में हिलोपा और हिविकां बनी भी और मिटी भी। समर्थकों ने लंबे समय तक साथ देकर दोनों परिवारों को सिर माथे पर बिठाया है,क्या इनका फर्ज नहीं बनता कि किसी अपने समर्पित कार्यकर्ता को मौका दें या उनके लिए टिकट मांगें ? पर ये दोनों ही परिवार पुत्रमोह में फंसकर अपने वर्चस्व को चुके हैं।                            कुल्लू में महेश्वर सिंह का पूरा परिवार राजनीति में अपना भविष्य तलाशते हुए इसे पुश्तैनी धंधा समझ बैठा है तो वहीं सुखराम परिवार में बेटे का भविष्य संवारने के बाद अब पोते को एडजेस्ट करने हेतु दल बदले जा रहे हैं। इन स्वार्थी नेताओं का सच जनता के समक्ष है और चुनावों में लोग इन दलबदलुओं को माकूल जवाब देंगे। कांग्रेस सत्ता में पूर्ण बहुमत से लौटेगी और स्वयं को किसान, गरीब परिवार का कहने वाले  जयराम ठाकुर के अन्याय को कोई नहीं भुला पाएगा।

No comments