निरमण्ड खण्ड के पुलिस थाना ब्रो के तहत वजीर बावड़ी पुल से एक व्यक्ति ने सतलुज नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली । घटना शुक्रवार दोपह...
निरमण्ड खण्ड के पुलिस थाना ब्रो के तहत वजीर बावड़ी पुल से एक व्यक्ति ने सतलुज नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली । घटना शुक्रवार दोपहर बाद की है। व्यक्ति ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया इसका कोई पता नहीं लग सका है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद एक व्यक्ति ने वजीर बावड़ी पुल से सतलुज नदी में छलांग लगा दी । प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद व्यक्ति को नदी से बाहर निकाला,लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी औऱ उस व्यक्ति की मौत हो चुकी थी । मृतक की पहचान योगराज (52) पुत्र पासीराम निवासी सतांगीधार, तहसील निरमण्ड जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
No comments