Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

रेहड़ी फड़ी एवं फल सब्जी विक्रेता यूनियन आनी ने किया बैठक का आयोजन।

रेहड़ी फड़ी एवं फल सब्जी विक्रेता युनियन आनी ने सीटू के बैनर तले रविवार को एक बैठक आयोजित की । बैठक में विशेष रूप से सीटू राज्य ...

रेहड़ी फड़ी एवं फल सब्जी विक्रेता युनियन आनी ने सीटू के बैनर तले रविवार को एक बैठक आयोजित की । बैठक में विशेष रूप से सीटू राज्य कमेटी के सदस्य  व संयोजक आनी पदम प्रभाकर और  किसान सभा के राज्य कमेटी सदस्य देवकी नंद मौजूद रहे ।  बैठक में सीटू उपाध्यक्ष जिला कुल्लू ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार मजदूर विरोधी नीतियों को लागू कर रही है औऱ मजदूरों के हित में कोई भी काम नहीं किया जा रहा है । देश में जो कानून मजदूरों के हित के लिए बनाए गए हैं उनको लागू नहीं किया जा रहा है। बल्कि चोर दरबाजे से असंवैधानिक तरीके से कानून में संशोधन कर कानून अमीरों के पक्ष में बनाए जा रहे हैं। स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट 2014 भी इसी का हिस्सा है ।
 हिमाचल किसान सभा राज्य उपाध्यक्ष देवकी नंद ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा केवल मजदूर विरोधी कानून लाए जा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार किसान विरोधी है।इसने किसानों की खेती को बड़ी कंपनियों अडानी औऱ अंबानी के हाथों सौंपने की मंशा से देश में तीन कृषि कानून लाए थे।  जिसके लिए किसान मजदूरों की लम्बी लड़ाई लड़ी पडी औऱ इसमें 700 किसानों को शहादत देनी पड़ी,तब तीन कृषि कानूनों को वापिस लिया गया ।  किसानों को फसलों का लाभकारी मूल्य घोषित नहीं कर रहे है । किसानों के अनुदान को समाप्त कर किसानों को आर्थिक संकट में डाल दिया है ।इस बार सेब सीजन में सेब बहुल क्षेत्रों में किसानों की प्रदेश सरकार ने कोई मदद नहीं की। किसान,बागबानों को सड़क पर सोने को मजबूर होना पड़ा।
यूनियन ने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन बेदखली का तानाशाही फ़रमान बंद करें । नगर पंचायत आनी स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट 2014 के तहत स्थाई समाधान करें । इस बारे में हमने पहले भी संघर्ष किया है औऱ आगे भी करेंगे । एसडीएम आनी ने हमें आश्वासन भी दिया था कि जल्द जगह चयनित कर अगली कार्रवाई की जाएगी। हमारी मांगों पर अमल न करने पर हम संघर्ष तेज करेंगे , यूनियन अपनी मांगों को लेकर 12 अक्टूबर को आनी में प्रर्दशन करेंगे। बैठक में यूनियन के सचिव हिरा लाल जोशी ,टैहलूराम , पदम राम, बहादुर सिंह, हिरा देवी,चेतराम, राजा , कांशी राम आदि ने भाग लिया।

No comments