Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ओल्ड पेंशन बहाली को लेकर एनपीएस कर्मचारी संघ ने गांधी जयंती के अवसर पर शुरू किया एनपीएस हिमाचल छोड़ो अभियान।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के शुभ अवसर व नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के स्थापना दिवस के मौके पर संगठन द्वारा सभी जिला मे...

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के शुभ अवसर व नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के स्थापना दिवस के मौके पर संगठन द्वारा सभी जिला में गांधी से प्रेरणा लेकर पुरानी पेंशन को बहाल करने के लिए संघर्ष को तेज कर NPS हिमाचल छोड़ो अभियान शुरू किया गया ।
नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष  प्रदीप ठाकुर ने कहा कि यह अभियान सभी जिला में आज से शुरू किया गया है l इस मौके पर वह स्वयं मण्डी में उपस्थित रहे l उन्होंने कहा कि गांधी जी के पद चिन्हों पर चलकर चरखा भी चलाया गया । उन्होंने बताया कि चरखा आत्मनिर्भरता का प्रतीक है l चरखे के माध्यम से गांधी जी विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार व स्वदेशी वस्तुओं के प्रति लगाव की भावना को जागृत करना चाहते थे l उनके पद चिन्हों पर चलकर हम भी NPS को खत्म कर पुरानी पेंशन बहाली चाहते हैं, जिसके लिए प्रयास लगातार जारी है l
हमें पूरा विश्वास है हम जल्द पेंशन बहाल करवाने में जरूर कामयाब होंगे। यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय के साथ-साथ अन्य स्थानों पर भी हुआ l मण्डी में संगठन द्वारा इस मौके पर रैली निकालकर गांधी जी को पुष्प अर्पित किए गए l उसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष व अन्य कर्मचारियों द्वारा चरखा चलाकर पेंशन बहाली के संघर्ष को गांधी जी के पद चिन्हों पर चलकर आगे बढ़ाने का निर्णय लिया । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नई पेंशन एक गंभीर बीमारी है जिसे दूर करना जरूरी है l जिस तरह से गांधी जी ने अंग्रेजों को देश से भगाने के लिए सत्य-अहिंसा और स्वदेशी को अपनाया था, उसी तरह एनपीएस को भगाने के लिए भी संगठन द्वारा उन्हीं के पद चिन्हों पर आगे बढ़ा जाएगा l उन्होंने कहा कि गोरे अंग्रेजों के बाद वर्तमान समय में जो लोग सत्ता पर बैठे हैं वह कर्मचारियों की पेंशन खत्म करके खुद पेंशन ले रहे हैं जो कि सरासर गलत है । उन्होंने मांग की है कि यदि जल्द पेंशन बहाल नहीं हुई तो संगठन द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए और बड़े आंदोलन किए जाएंगे l यदि चुनावों तक भी पेंशन बहाल नहीं होती तो इस बार कर्मचारी अपना बोट पुरानी पेंशन बहाली वालों के लिए ही देगा।
 इस मौके पर जिला मंडी के अध्यक्ष लेखराज राज, सलाहकार कन्हैया राम सैनी, सचिव नसीब सिंह, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ अवस्थी, महिला विंग अध्यक्ष मंजुला वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय शर्मा, महासचिव प्रवीण धीमान, महिला विंग महासचिव वनिता सकलानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेखा शर्मा, अतिरिक्त महासचिव भारती बहल व संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे l

No comments