Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धामी इकाई ने किया नव कार्यकारिणी का गठन।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में धामी इकाई में सोमवार को नव कार्यकारिणी गठन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिला संगठन मंत्री अ...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में धामी इकाई में सोमवार को नव कार्यकारिणी गठन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिला संगठन मंत्री अनिल शर्मा  विशेष तौर पर उपस्थित रहे। पूर्व में रहे इकाई उपाध्यक्ष राघव द्वारा वर्ष 2021- 22 की कार्यकारिणी को भंग करके नव कार्यकारिणी गठन की प्रक्रिया आरंभ की गई।
चुनाव अधिकारी के रुप में उपस्थित दिवेश राठौर ने वर्ष 2022 -23 के लिए इकाई अध्यक्ष के रूप में मीनाक्षी वर्मा तथा इकाई सचिव के रूप में सुमित शर्मा को चुना गया।
इकाई उपाध्यक्ष के रूप में दीपाली धीमान , गौरव , आर्यन, राघव को चुना गया तथा इकाई सह सचिव के रूप में पूजा हार्दिक, नेहा, लकी को चुना गया इसके अलावा सोशल मीडिया संयोजिका के रूप में गीतिका तथा प्रियंका को चुना गया। इस तरह से कुल 25 सदस्यों की कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
मुख्य अतिथि अनिल शर्मा  ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वर्ष 1949 से लेकर निरंतर छात्र समाज व राष्ट्र हित में कार्य कर रहा है जिसके फलस्वरूप आज विद्यार्थी परिषद परिसर में विद्यार्थियों की पहली पसंद बनकर उभरा है। विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण करने के लिए हर वर्ष विद्यार्थियों में उत्सुकता रहती है।
अनिल शर्मा ने कहा कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है।जिसके दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समाज का एक जिम्मेदार छात्र संगठन होने के नाते युवाओं को मतदान के लिए जागरूक करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। जिसके तहत धामी में भी कार्यकारिणी गठन के बाद युवाओं को मतदान की जानकारी दी गई तथा उनसे आग्रह किया कि बढ़-चढ़कर मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें तथा समाज में प्रत्येक नागरिक को मतदान करने के लिए जागरूक करें। एक भी वोट व्यर्थ न हो। प्रत्येक प्रदेश का नागरिक अपने मत का उपयोग देश, समाज व राष्ट्र हित के लिए करें।उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे जिला भर में शत- प्रतिशत मतदान हो इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाएगी।

No comments