Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

प्लस प्वाइंट कंप्यूटर एजुकेशन रामपुर बुशहर द्वारा ओपन चैस व कैरम प्रतियोगिता का हुआ समापन।

प्लस प्वाइंट कंप्यूटर संस्थान रामपुर बुशहर द्वारा आयोजित नौ दिवसीय ओपन चैस व कैरम प्रतियोगिता का शनिवार को सफलतापूर्वक समापन किय...

प्लस प्वाइंट कंप्यूटर संस्थान रामपुर बुशहर द्वारा आयोजित नौ दिवसीय ओपन चैस व कैरम प्रतियोगिता का शनिवार को सफलतापूर्वक समापन किया गया। इस समापन समारोह में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश सचिव राम किशन ने  बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उनके साथ रामपुर बुशहर पार्षद स्वाति बंसल , भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी ठाकुर दास, बाबूराम कोषाध्यक्ष खेलकूद भाजपा जिला महासू , सुरेंद्र ठाकुर भाजपा आईटी विभाग सदस्य जिला महासू आदि उपस्थित रहे।  इनके साथ अन्य संस्थान से प्रिंस शर्मा, बाबू राम चौहान व वीरेंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि ने युवा वर्ग में खेलों के प्रति उत्साह भरा। उन्होंने बताया कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं की हर आदमी अगर पहल करेगा तो नशा जैसी समस्याएं इस संपूर्ण बुशहर एवं इस हिमाचल व हमारे राष्ट्र से दूर हो जाएगी। उन्होंने युवाओं के लिए युवा प्रेरक के रूप में भगत सिंह, चंद्र शेखर आजाद  एवं स्वामी विवेकानंद का समरण भी करवाया। मुख्य अतिथि ने बताया कि अगर युवा सही राह अपना ले तो कोई भी  कार्य मुश्किल नहीं होता है। जिस ओर युवा अपना सहयोग एवं समर्थन करेगा यह देश उस राह पर ही अग्रसर रहेगा। उनके साथ उनके सहयोगी के रूप में स्वाति बंसल ने भी युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा देते हुए नशे से दूर रहने को कहा एवं सामाजिक कार्य के प्रति जोश जगाया। रामपुर बुशहर में किसी संस्थान ने इस प्रकार की गतिविधि का पहली बार आयोजन किया गया। जिन का मुख्य उद्देश्य नशे को त्यागना एवं खेलों को अपनाना है। यह प्रतियोगिता 23 सितंबर से आरंभ की गई थी और 30 सितंबर तक लगातार चली रही। जिसमें लगभग डेढ़ सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
 खेल के अलावा क्विज कंपटीशन, टाइपिंग कंपटीशन, चैस, कैरम व अन्य खेलों का आयोजन किया गया। चैस में प्रथम पुरस्कार भारत भूषण ने अर्जित किया जो मूलतः गांव डंसा के रहने वाले है।  चैस में द्वितीय पुरस्कार जोगिंदर सिंह  सानी, कैरम सिंगल में पहला पुरस्कार सुमन मेहता दूसरा पुरस्कार रवीना रॉय कैरम टेबल पहला पुरस्कार सुमन मेहता, शैलजा  दूसरा पुरस्कार निधि वर्मा व प्रवीण रॉय ने हासिल किया। कैरम सिंगल प्रथम पुरस्कार जॉन घंटा  दूसरा पुरस्कार सुशांत कैरम टेबल प्रथम पुरस्कार  योगराज एवं हैप्पी (किन्नू),दूसरा पुरस्कार मुकुल एवं ऋतिक ने हासिल किया।
इसके अलावा प्रश्नोत्तरी में प्रथम पुरस्कार निधि वर्मा  द्वितीय पुरस्कार रमन व तृतीय पुरस्कार शिखा ने हासिल किया। टाइपिंग कंपटीशन में तनीषा ठाकुर ने पहला पुरस्कार द्वितीय पुरस्कार रमन व तृतीय पुरस्कार निधि वर्मा ने हासिल किया। अनुशासन में पहला पुरस्कार विनीत द्वितीय पुरस्कार मुकेश व तृतीय पुरस्कार विकी के हासिल किया । संस्थान के प्रबंधक निदेशक गुरदास जोशी ने इस अवसर पर मौजूद सभी मेहमानों का धन्यवाद किया एवं सभी युवा वर्ग को खेलों के प्रति जोड़ने के लिए आश्वस्त भी किया । उन्होंने बताया कि चैस व कैरम जैसी प्रतियोगिताओं  का आयोजन हर घर हर संस्थान में होना चाहिए। उन्होंने बताया कि अगर कोई इच्छुक खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में या इसमें अपनी रुचि दिखाता है तो उसके लिए निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाता है । इस समापन कार्यक्रम में लगभग 300 लोगों ने भाग लिया ।

No comments