Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

IGMC में सरबजीत बॉबी द्वारा संचालित लंगर सेवा की बिजली, पानी जल्द किया जाए बहाल, नहीं तो होगा आंदोलन -CPIM

सीपीआईएम राज्य कमेटी ने आईजीएमसी में ऑलमाइटी ब्लेसिंगज़ संस्था द्वारा संचालित की जा रही लंगर सेवा की बिजली व पानी को काटने के घटन...

सीपीआईएम राज्य कमेटी ने आईजीएमसी में ऑलमाइटी ब्लेसिंगज़ संस्था द्वारा संचालित की जा रही लंगर सेवा की बिजली व पानी को काटने के घटनाक्रम की कड़ी निंदा की है व इसे मानवताविरोधी कदम करार दिया है। पार्टी नेताओं ने ऑलमाइटी संस्था द्वारा रिज मैदान पर अटल बिहारी वाजपाई की प्रतिमा के नीचे किए गए सत्याग्रह में शिरकत कर एकजुटता प्रकट की। पार्टी ने प्रदेश सरकार व आईजीएमसी प्रशासन को चेताया है कि अगर उन्होंने लंगर सेवा में राजनीति करने की कोशिश की तो जनता सड़कों पर उतरकर इसके खिलाफ आंदोलन करेगी।
पार्टी के शिमला विधानसभा के प्रत्याशी टिकेंद्र सिंह पंवर,पार्टी के शिमला शहर के चुनाव संयोजक विजेंद्र मेहरा व सह संयोजक जगत राम ने आईजीएमसी में लंगर सेवा पर आईजीएमसी प्रशासन व भाजपा सरकार की राजनीति व दमन पर कड़ा आक्रोश ज़ाहिर किया है व इसे तानाशाही करार दिया है। पार्टी का मानना है कि उक्त लंगर से आज तक मरीजों के लाखों तीमारदारों को दो वक्त की रोटी नसीब हुई है। यह सेवा निशुल्क दी जा रही है जबकि दूसरी ओर सरकार के चहिते आदमी द्वारा आईजीएमसी में मुफ्त लंगर की आड़ में हर व्यक्ति से प्रतिदिन रैन - बसेरा के नाम पर 200 रुपये वसूले जा रहे हैं। तीमारदारों से यह लूट करने वाले व्यक्ति को बिजली, पानी व हज़ारों वर्ग फ़ीट क्षेत्र आईजीएमसी व रिपन अस्पताल में मुफ्त में आबंटित किए गए हैं। एक ही विभाग व संस्था में दो तरह के नियम मान्य नहीं हो सकते हैं। यह भाई - भतीजवाद,भ्रष्टाचार,अनैतिकता व सरकारी संरक्षण के दायरे में आता है। इस संस्था के संयोजक सरबजीत बॉबी पिछले आठ वर्षों से निस्वार्थ भाव से मरीजों व तीमारदारों की सेवा कर रहे हैं परन्तु उन्हें बेवजह तंग किया जा रहा है। वह स्वयं स्वास्थ्य परेशानियों से जूझ रहे हैं व हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। इसके बावजूद भी सरबजीत बॉबी निस्वार्थ सेवाएं देते रहे हैं। पार्टी ने ऑलमाइटी संस्था द्वारा लंगर सेवा के बिजली व पानी को बहाल करने के आंदोलन के साथ एकजुटता प्रकट की है। उन्होंने कहा है कि अगर लंगर सेवा की बिजली और पानी बहाल न किया गया तो आंदोलन आगे बढ़ेगा।

No comments