Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

सरकार का पहला इंजन 12 नवंबर को फेल कर देगी जनता-सचिन पायलट।

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता सचिन पायलट ने सोमवार को आनी के राजा रघुवीर सिंह स्टेडियम में आनी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बंसी ...

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता सचिन पायलट ने सोमवार को आनी के राजा रघुवीर सिंह स्टेडियम में आनी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बंसी लाल के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार का पहला इंजन  12 नवंबर को हिमाचल की जनता फेल करेगी। दूसरे इंजन की बारी 2024 में आएगी। 


उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए किसान विरोधी कृषि कानूनों को लागू किया था । उसके बाद किसानों से बात किए बिना इन्हें वापस ले लिया गया। जनता पूछ रही है कि जब कानून वापस लेना ही था तो लागू क्यों किया था? उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 5 साल तक कुछ नहीं किया, बल्कि सिर्फ भ्रष्टाचार को ही बढ़ावा दिया है । उन्होंने  कहा कि देश में जहां-जहां कांग्रेस सरकार है, वहां ओपीएस लागू की जा रही है। हिमाचल में भी सरकार बनने के बाद पहली मंत्रिमण्डल बैठक में ओपीएस लागू कर दी जाएगी।
 पायलट ने कहा कि हिमाचल में भाजपा की जयराम सरकार की विदाई के दिन आ गए हैं।   उन्होंने कहा कि महंगाई ने आज आम लोगों का जीना दूभर कर दिया है, लेकिन केंद्र या प्रदेश सरकार इसको कम करने की कोई योजना बनाने को तैयार नहीं है। पिछले पांच साल की रिपोर्ट कोई देना नहीं चाहता है। केवल अगले पांच साल की बात करते हैं। जनता विकास चाहती है, इसलिए इस बार जनता हिमाचल में बदलाव चाहती है। भाजपा हमेशा टकराव की राजनीति करती है जबकि कांग्रेस भाईचारे और सभी को साथ लेकर चलने की बात करती है। कांग्रेस एकजुटता को बनाए रखना चाहती है। लोग जुमले और झूठे वादों से तंग आ गए हैं।

No comments