रामपुर से शिमला जा रही एचआरटीसी बस में सवार एक यात्री से पुलिस ने 802 ग्राम चरस बरामद की है। कुमारसेन पुलिस के हाथों यह बड़ी सफलत...
रामपुर से शिमला जा रही एचआरटीसी बस में सवार एक यात्री से पुलिस ने 802 ग्राम चरस बरामद की है। कुमारसेन पुलिस के हाथों यह बड़ी सफलता तब लगी जब उन्होंने रामपुर-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर नाकाबंदी कर रखी थी ।वीरवार शाम को पुलिस की टीम कुमारसेन में दुर्गा माता देवी मंदिर के समीप आने जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
इस दौरान रामपुर से शिमला जा रही एचआरटीसी बस को भी चेकिंग के लिए रोका गया। चेकिंग के दौरान बस में सवार एक यात्री पुलिस को देख घबरा गया। उसकी घबराहट देख पुलिस ने जब शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके बैग में से 802 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी की पहचान दीवान सिंह (19 ) पुत्र नोखा राम निवासी बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के विरूद्व कुमारसेन थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
No comments