Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

संजौली महाविद्यालय की एनएसएस स्वयंसेवकों ने मतदान केंद्र में दी सेवाएं।

हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिए मतदान हुआ जिसमें कर्मचारियों के साथ-साथ युवा वर्ग के स्वयंसेवकों ने भी अपन...

हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिए मतदान हुआ जिसमें कर्मचारियों के साथ-साथ युवा वर्ग के स्वयंसेवकों ने भी अपनी सेवाएं दी।
उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा मतदान केंद्र संजौली-63 में सेवाएं दी गई।
स्वयंसेवकों ने मतदान करने वाले वरिष्ठ नागरिकों की सहायता की तथा मतदान केंद्र की सुव्यवस्था को सुनिश्चित किया।
अवंतिका पामटा ,हर्ष ठाकुर, विक्रम सिंह, इशिका, एकांश कुमार, पलक, सुमित ठाकुर, अमीषा ठाकुर, हर्ष, पल्लवी शर्मा, अभिषेक, अंकिता, हितेश ठाकुर और मोनिका ने सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अलग-अलग अंतराल में अपनी सेवाएं दी।
एनएसएस इकाई अध्यक्षा अवंतिका पामटा ने  बताया कि  संजौली मतदान केंद्र  में युवा वर्ग के मुकाबले वरिष्ठ नागरिकों ने अधिक मतदान किया व अपने मौलिक अधिकार का सही उपयोग किया। इसके साथ साथ एनएसएस स्वयंसेवकों ने लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया तथा स्वयं भी मतदान किया।
इकाई अध्यक्ष हर्ष ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी समाज सेवा तथा जागरूकता कार्यक्रमों में सदैव अपनी भागीदारी निभाते हैं ।
महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ विकास नाथन और डॉक्टर कामायनी बिष्ट ने स्वयं सेवकों का मार्गदर्शन किया तथा उनके कार्यों की सराहना की।
प्राचार्य डॉ चंद्रभान मेहता ने सभी स्वयंसेवकों तथा शिक्षकों का पूर्ण सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

No comments