Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

अटल सदन कुल्लू में आयोजित दो दिवसीय कला उत्सव का अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशान्त सरकेक ने किया शुभारंभ ।

कुल्लू के अटल सदन में ज़िला शिक्षा प्रशिक्षण केन्द्र कुल्लू द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय दो दिवसीय कला उत्सव का वीरवार को शुभारंभ हु...


कुल्लू के अटल सदन में ज़िला शिक्षा प्रशिक्षण केन्द्र कुल्लू द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय दो दिवसीय कला उत्सव का वीरवार को शुभारंभ हुआ। मुख्यातिथि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशान्त सरकेक ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रतिस्पर्धाएं जहां हमारी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का कार्य करते हैं वहीं छात्र छात्राओं के भीतर छुपी प्रतिभा को निखारने व उन्हें एक बेहतर मंच प्रदान करने का कार्य करती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को पूरी लग्न से इस क्षेत्र में आगे बढ़ने को प्रेरित किया। 
ज़िला कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा कुल्लू, सुरेन्दर  शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम में राज्यभर के 12 जिलों से आए हुए 87 लड़कों एवं 103 लड़कियों ने प्रतिस्पर्धा में विभिन्न विधाओं में अपनी प्रस्तुतियां रखीं। कार्यक्रम के सफ़ल आयोजन के लिए 24 एस्कॉर्ट अध्यापक एवं 12 डाईट समन्वयक अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने में जुटे हैं।
कला उत्सव में गायन शास्त्रीय संगीत एवं पारंपरिक लोक संगीत वर्ग में पुरुष व महिला वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
इसके अलावा इसके समानांतर सत्र में ही देव सदन कुल्लू में नाटक में एकल अभिनय तथा संगीत वादन अवनद्ध वाद्य की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विभिन्न स्कूलों से आए हुए प्रतिभागियों ने  अपनी -अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बहुत ही खूबसूरती से किया।
 उन्होंने कहा कि कला उत्सव के दूसरे दिन शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, दृश्य कला द्वि -आयामी, दृश्य कला त्रिआयामी एवं स्थानीय खेल खिलौने एवं खेल के प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम के साथ ही संगीत (वादन) स्वर वाद्य की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।
इस अवसर पर उप निदेशक उच्च शिक्षा शांतिलाल विशिष्ट अतिथि तथा शिक्षा विभाग के विभिन्न जिलों से आए हुए अध्यापक उपस्थित रहे।

No comments