Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र, मुफ्त गैस सिलिंडर,छात्राओं को स्कूटी,पांच नए मेडिकल कालेज खोलने का वादा ।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने घोषणा पत्र को संकल...

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने घोषणा पत्र को संकल्‍प पत्र 2022 का नाम दिया है। आज शिमला में भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का संकल्‍प पत्र सार्वजनिक किया। 

11 संकल्‍प लिए हिमाचल में भाजपा सरकार यूनिफार्म सिव‍िल कोड लेकर आएगी। इसके लिए समिति बनाई जाएगी। भाजपा सरकार बनने पर अन्‍नदाता सम्‍मान निधि योजना के तहत तीन हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे। आठ लाख से ज्‍यादा रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। हिमाचल प्रदेश के सभी गांव को पक्‍की सड़कों से जोड़ा जाएगा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 12000 करोड़ खर्च किए जाएंगे। आधारभूत ढांचा सुदृढ़ किया जाएगा।  12 प्रतिशत जीएसटी पर पैकेजिंग मैटेरियल मिलेगा। बाकी का भुगतान सरकार करेगी। पांच नए मेडिकल कालेज खोले जाएंगे। मोबाइल वैन की संख्‍या दोगुनी की जाएगी। हिम स्‍टार्टअप योजना चलाई जाएगी। 900 करोड़ के बजट का प्रावधान किया जाएगा। सैनिकों के परिवार की आर्थिक मदद बढ़ाएगी। वक्‍फ की प्रापर्टी का सर्वे किया जाएगा। यदि गैर कानूनी तरीके से प्रयोग हो रहा है तो उस पर रोक लगाई जाएगी। कर्मचारियों की सुविधाओं व हक को लेकर 11वां संकल्‍प है। वेतन विसंगतियों को दूर करने का वादा किया गया है।

महिलाओं को तीन घरेलू गैस सिलेंडर देने की बात कही है। बारहवीं कक्षा में टाप पांच हजार छात्राओं को ढाई हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी। छठी से 12वीं तक की छात्राओं को साइकिल और 12वीं के बाद स्‍कूटी दी जाएगी। महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण रोजगार में दिया जाएगा। मुख्‍यमंत्री शगुन योजना के तहत बीपीएल परिवार की बेटी की शादी के लिए 31 की बजाय 51 हजार रुपये दिए जाएंगे। स्‍कूल जाने वाली छठी से बारहवीं कक्षा की छात्राओं को साइकिल दी जाएगी। उच्‍च शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं को स्‍कूटी दी जाएगी। महिलाओं को 500 करोड़ रुपये ब्‍याज मुक्‍त लोन दिया जाएगा। गर्भवती महिलाओं को 25000 रुपये दिए जाएंगे, ताकि वह सुरक्ष‍ित बच्‍चे को जन्‍म दे सके। गरीबी रेखा से नीचे रह रही महिलाओं को तीन गैस सिलेंडर मुफ्त मुहैया करवाए जाएंगे। 30 साल से ज्‍यादा उम्र की गरीब महिलाओं को अटल पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा।


No comments