Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

निरमण्ड की बूढी दिवाली मेले में हिमाचल के सुप्रसिद्ध लोक गायक ठाकुर दास राठी, विक्की चौहान और कुलदीप शर्मा सहित अन्य कलाकार मचाएंगे धमाल।

कुल्लू जिले के निरमण्ड का ऐतिहासिक एवं प्राचीन जिला स्तरीय बूढ़ी दिवाली मेला 23 से 26 नवंबर तक धूमधाम से मनाया जाएगा। सोमवार को ...

कुल्लू जिले के निरमण्ड का ऐतिहासिक एवं प्राचीन जिला स्तरीय बूढ़ी दिवाली मेला 23 से 26 नवंबर तक धूमधाम से मनाया जाएगा। सोमवार को मेले की रूपरेखा तैयार करने के लिए एसडीएम निरमण्ड मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में प्रशासन और मेला कमेटी के सदस्यों की बैठक पंचायत समिति सभागार में आयोजित की गई । बैठक में रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए हिमाचल के सुप्रसिद्ध लोक गायकों के चयन के बारे में निर्णय लिया गया। एसडीएम निरमण्ड मनमोहन सिंह ने बताया कि सांस्कृतिक संध्याओं में नाटी किंग ठाकुर दास राठी, विक्की चौहान और कुलदीप शर्मा सहित कई अन्य लोक गायकों को आमंत्रित किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शाम 6:00 से शुरू होेंगे जो रात 10:00 बजे तक चलेंगे। संध्या के शुभारंभ में स्कूली बच्चे प्रस्तुतियां देंगे। इसके बाद स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा।
पहली सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली लोक गायक ठाकुर दास राठी, दूसरी में विक्की चौहान और तीसरी एवं अंतिम सांस्कृतिक संध्या में नाटी किंग कुलदीप शर्मा धमाल मचाएंगे। मेले के समापन अवसर पर उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। अंबिका माता के कारदार पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि हर बार की तरह प्राचीन संस्कृति का निर्वहन किया जाएगा। 
बैठक में एसडीएम मनमोहन सिंह, तहसीलदार जय गोपाल शर्मा, बीडीओ मृकना देवी, नगर पंचायत अध्यक्षा ममता , उपाध्यक्ष विकास शर्मा, पार्षद उषा, रीना भारद्वाज, देवराज भारद्वाज, पदमा शर्मा, अमर चंद जोश, सचिव हरि शर्मा, पंचायत समिति उपाध्यक्ष बिंदराम वर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी देवेंद्र, व्यापार मंडल के प्रधान दलीप शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी और मेला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

No comments