Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

निरमण्ड बूढ़ी दिवाली में विक्की चौहान के गानों पर थिरके दर्शक।

जिला स्तरीय बूढ़ी दिवाली की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में शुक्रवार को बिजली की वोल्टेज से साउंड सिस्टम में आई दिक्कतों से स्टार गा...

जिला स्तरीय बूढ़ी दिवाली की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में शुक्रवार को बिजली की वोल्टेज से साउंड सिस्टम में आई दिक्कतों से स्टार गायक विक्की चैहान का कार्यक्रम नहीं हो पाया। जिसके चलते विक्की चौहान का कार्यक्रम मेले के समापन पर हुआ।  

विक्की चौहान ने जैसे ही मंच संभाला तो सभी दर्शकों ने तालियों से उनका स्वागत किया  उन्होंने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर युवाओं को नाचने पर विवश कर दिया।

उन्होंने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों में सही पकडे हैं ,झूमके-झूमके, खुश तू रहे मेरी गालटुआ,बालमा मेरी बालमा,वाह क्या बात  ,चुरपुरा जाणा चुरपुरा. ओरी आजा तू,.चमचमादें तेरे दांदडु.तथा डाली झूमा जैसे एक से बढ़कर एक सुपरहिट गानों से समा बांधे रखा और दर्शकों को खूब झुमाया।
वहीं लोक गायक राजीव शर्मा ने ठांडे पानी रे पलाए रामकलीए .राधा ओ रानीए.भाभी री बहन. चल राहडू जातरे.ये लगी नाटी मजेदार, चल रामपुर चल मेरी सजनी भाणे रे डाले बैठे काले काले कौवा.राधा राणीए जैसे अनेक गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर किया। 

 इस अवसर पर एसडीएम मनमोहन सिंह, नगर पंचायत की अध्यक्षा ममता रानी सहित तमाम पार्षद तथा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments