Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

हिमाचल की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर रवीना ठाकुर को हिमाचल गॉट टेलेंट के फिनाले में विशेष अतिथि के रुप में किया गया सम्मानित।

होंसले बुलंद हो तो कोई कठिन से कठिन राह भी आसान हो जाती है। इसे चरितार्थ कर दिखाया है  हिमाचल प्रदेश की पहली महिला टैक्सी ड्राइव...

होंसले बुलंद हो तो कोई कठिन से कठिन राह भी आसान हो जाती है। इसे चरितार्थ कर दिखाया है  हिमाचल प्रदेश की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर रवीना ठाकुर ने, जिन्हें सोलन के वाकनाघाट जे.पी. यूनिवर्सिटी में आयोजित प्रोमोटर आफ सोशल एंड कल्चरल सोसाइटी द्वारा हिमाचल गॉट टैलेंट के ग्रैंड फिनाले में विशेष अतिथि के तौर आमंत्रित क़र सम्मानित किया गया । साथ ही हिमाचल एकता मंच के चैयरमेन दीप लाल भारद्वाज को भी विशेष अतिथि के तौर पर सम्मानित किया गया ।  

रवीना ठाकुर को हिमाचल सरकार की तरफ से नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।साथ ही हिमाचल एकता मंच द्वारा शान ऐ भारत राष्ट्रीय पुरस्कार , बेटियां स्माइल अवार्ड राज्य पुरस्कार , हिमाचलो री शान राज्य पुरस्कार , कोरोना वारियर्स अवार्ड राष्ट्रीय पुरस्कार , साथ ही ट्राईबल टुडे द्वारा भी सम्मानित किया गया है । रवीना बताती है कि इसके साथ ही आर.डी. एक्स द्वारा हिमालया फिटनेस के कार्यक्रम में भी कुल्लू देव सदन में उन्हें विशेष अतिथि के तौर पर उन्हें सम्मानित किया गया । इस सारे सम्मान के लिए रवीना ने दीप लाल भारद्वाज , नरेश कौंडल, अमरीश ,प्रांजल जैन का हार्दिक आभार  जताया है ।

No comments