Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

तेज रफ्तार वाहन ने कुचला राहगीर, मौके पर मौत।

जिला मण्डी के करसोग उपमण्डल से लगभग 40 किलोमीटर दूर खनेयोल बगड़ा के समीप बगेल मोड़ के पास कल देर शाम को एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ...

जिला मण्डी के करसोग उपमण्डल से लगभग 40 किलोमीटर दूर खनेयोल बगड़ा के समीप बगेल मोड़ के पास कल देर शाम को एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने एक राहगीर को कुचल डाला । जिससे राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीर की पहचान भोला दत (44 वर्ष) पुत्र इंद्र शरण गांव चट्ठा भाई डाकघर खनेयोल बगड़ा करसोग मण्डी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार भोला दत खनेयोल बगड़ा की तरफ से अपने घर की तरफ एक अन्य ग्रामीण के साथ आ रहा था। इस बीच भोला दत को अपने किसी समान के भूल जाने की याद आई और वह उस समान को लाने के लिए गया। लेकिन इसी दौरान एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें कुचल दिया। इस घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि भोला दत खून में लथपथ सड़क किनारे गिरे हुए थे । 

डीएसपी करसोग गीताजंलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति का शव खनेयोल बगड़ा के समीप सड़क किनारे मिला है। जिसे देखने पर लगता है कि वह किसी वाहन की चपेट में आ गया है । उन्होंने बताया की व्यक्ति के हाथ व शरीर पर टायर के निशान लग रहे है। उन्होंने बताया की पुलिस ने धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी हैं।

No comments