रामपुर,निरमण्ड,आनी कराटे एसोसिएशन द्वारा बुधवार को कराटे ग्रेडिंग का आयोजन किया गया। इस ग्रेडिंग में 20 से 25 बच्चों ने भाग लिया...
संस्था के अध्यक्ष डिंपल शहजादा संस्था के महासचिव राकेश ठाकुर ने आदित्य मांटा को शुभकामनाएं दी और कामना की आदित्य मांटा दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेगा।
रामपुर (खनेरी) डोजो के संचालक राकेश ठाकुर ने शिहान पीएस पंवार और सभी अभिभावक लोगों का धन्यवाद किया। इस मौके पर आनी, निरमण्ड व रामपुर कराटे संस्था के अध्यक्ष डिंपल शहजादा सेंसाई रेखा सिंह पंवार, प्राची सिंह पंवार, ध्रुव प्रताप सिंह पंवार तथा बहुत सारे गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
No comments