Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

19 को शवाड और 20 व 21 दिसम्बर को आनी में किया जाएगा नापतोल यंत्रों का नवीनीकरण।

नापतोल विभाग द्वारा वार्षिक नवीनीकरण शिविर का आयोजन आनी के शवाड में 19 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा ।जिसमे कोठी. बनोआ, करशाला. ब...

नापतोल विभाग द्वारा वार्षिक नवीनीकरण शिविर का आयोजन आनी के शवाड में 19 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा ।जिसमे कोठी. बनोआ, करशाला. बिशल. डिगेढ. लोष्टी. बांशा,.कुंईर. उत्थखनेर. निगान.कराणा,डीडी, कुंगश. शवाड. चिमनी कैंची.दोघरा.विनण.छियोरा.कोटासेरी. चिमनी कैंची.रोहड़ीधार.निंगलु. खनेउली. राणाबाग.शकेलड़.शेउल और साथ लगते क्षेत्रों के दुकानदारों, होटल एवं ढाबा संचालकों के नापतोल यंत्रों का नवीनीकरण किया जाना है।
जबकि 20 दिसम्बर को आनी के आसपास के दूरदराज के क्षेत्रों जैसे जलोड़ी. खनाग, कमांद. कोहिला .चवाई.दलाश. गुगरा. जाओं. लढागी. बुछैर.देउरी सहित आसपास के क्षेत्रों और 21 दिसम्बर को आनी कस्बे के दुकानदारों, होटल एवं ढाबा संचालकों के नापतोल यंत्रों का नवीनीकरण किया जाना है। 
इस कैम्प में रामपुर से नापतोल विभाग के निरीक्षक दीपक शर्मा और उनकी टीम आएगी।

उन्होंने सभी को निर्देश दिए हैं कि वे अपने साथ पिछला सत्यापन प्रमाणपत्र और अपने बट्टे. तराजू. इलेक्ट्रॉनिक तराजू.मीटर.लीटर आदि भी साथ लाएं।

No comments