कुल्लू जिले के आनी खण्ड के करशैईगाड़ पंचायत में एक रिहायशी मकान में आग लग गई। स्थानीय लोगों आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया, ...
कुल्लू जिले के आनी खण्ड के करशैईगाड़ पंचायत में एक रिहायशी मकान में आग लग गई। स्थानीय लोगों आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। देखते ही देखते मकान और उसमें रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। इस आगजनी लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग किन कारणों से लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत करशैईगाड़ के गांव बनाये में सुखदेव के मकान में सोमवार शाम करीब 4:30बजे अचानक आग लग गई। मकान पूरी तरह जलने से सुखदेव का परिवार बेघर हो गया है। घटना के बाद स्थानीय बार्ड पंच रक्षा देवी व आसपास के लोग एकत्र हुए। घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी है।
आगजनी की घटना के बाद सुखदेव के परिवार के सामने अब सर्दी से बचने की चुनौती है। आगजनी में सुखदेव का सारा सामान जलकर राख हो गया है। अब उसके पास खुले आसमान के नीचे रहने के सिवाय और कोई चारा नहीं बचा है। ऐसे में सुखदेव के परिवार को अब परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
उधर, वार्ड पंच रक्षा देवी ने प्रशासन के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाओं और आम जनमानस से अपील की है कि वह प्रभावित सुखदेव के परिवार की हर संभव मदद करें। ताकि सर्दी के दिनों में सुखदेव के परिवार को परेशानी का सामना न करना पड़े।
No comments