Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

छात्र संगठन एसएफआई शिमला जिला का दो दिवसीय 35वां सम्मेलन सम्पन्न।

एसएफआई (SFI) शिमला जिला कमेटी का दो दिवसीय 35वां जिला सम्मेलन रविवार को कालीबाड़ी हाल शिमला में सम्पन्न हुआ ।  इस सम्मेलन का उद्...

एसएफआई (SFI) शिमला जिला कमेटी का दो दिवसीय 35वां जिला सम्मेलन रविवार को कालीबाड़ी हाल शिमला में सम्पन्न हुआ ।
 इस सम्मेलन का उद्घाटन एसएफआई के भूतपूर्व राज्य उपाध्यक्ष व शिमला शहर के भूतपूर्व उपमहापौर टिकेंद्र सिंह पंवर ने किया । इस सम्मेलन में जिला भर से 180 प्रतिनिधियों ने भाग लिया । इस सम्मेलन में 43 सदस्यीय कमेटी का चुनाव किया गया । जिसमें कॉमरेड कमल को जिला अध्यक्ष व कॉमरेड अनिल ठाकुर को जिला सचिव चुना गया ।
सम्मेलन में 15 सदस्यीय सचिवालय मण्डल का चुनाव किया गया।  इस सम्मेलन में नेहा , आयुषी , मनीष , केतन, पारस ,शक्ति, विशाल,राहुल, धर्मपाल , चेतन गटूक ,विकी, अजय, राहुल, जनेश, अमन ,काजल, हिमंत, दीपिका, मोनिका, सुशील, सुमित, प्रवीण, अखिल को कमेटी सदस्य चुना गया । 
इस सम्मेलन में एसएफआई के राज्य सचिव अमित ठाकुर ने  संबोधित करते हुआ कहा कि आज राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ा हमला राष्ट्रीय शिक्षा नीति को बिना किसी चर्चा परिचर्चा के देश भर में लागू करना है । जिसका खामियाजा देश भर के छात्रों को भुगतना पड़ेगा। राज्य सचिव अमित ठाकुर ने कहा कि बीजेपी की सरकार देश व प्रदेश में होने के बावजूद भी सरकारी शिक्षण संस्थानों को मजबूती प्रदान करने के बजाय शिक्षा को बाजार की वस्तु बना कर खुले बाजार में बेचने का काम किया गया ।इस सम्मेलन में सभी प्रतिनिधियों ने खुल कर चर्चा परिचर्चा की जिससे आने वाले एक साल के लिए रणनीति बनाई गई। उन्होंने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने जो रिजल्ट UG प्रथम वर्ष की परीक्षा का निकाला है उसके खिलाफ छात्रों में भारी आक्रोश है । जिस सिस्टम के माध्यम से परिणामों के निकाला गया है उस सिस्टम की खामियों के कारण आज छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रि इवैल्यूएशन के नाम पर खुली लूट हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय कर रहा है । जिससे साफ झलकता है कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिक्षा के निजीकरण को बढ़ावा देना का काम कर रही है।जिसके खिलाफ एसएफआई आने वाले समय में छात्रों को लामबंद करते हुआ जिला भर में एक उग्र आंदोलन करेगी।

No comments