Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

सरस्वती विद्या मंदिर आनी में नवाजे मेधावी।

उपमण्डल मुख्यालय आनी के सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय आनी में शुक्रवार को वार्षिक समारोह में मेधावी छात्रों को सम्मानित किय...

उपमण्डल मुख्यालय आनी के सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय आनी में शुक्रवार को वार्षिक समारोह में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित सभी का भरपूर मनोरंजन किया गया।
कार्यक्रम में आनी विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक लोकेन्द्र कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा इस समारोह की अध्यक्षता एपीएमसी के पूर्व चेयरमैन अमर ठाकुर ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वन्दना और दीप प्रज्वलित के साथ हुआ।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक ठाकुर ने मुख्यातिथि व अन्य मेहमानों को टोपी व बैच पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति
चिन्ह भी भेंट किए।आनी के मेला मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में मंच का संचालन शिक्षक गुड्डू राम शर्मा ने किया। प्रधानाचार्य दीपक ठाकुर ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक सहित अन्य गतिविधियों को गिनाया।
उन्होंने कहा कि एसवीएम स्कूल आनी वर्षों से आनी में बच्चों को गुणात्मक शिक्षा के साथ- साथ खेलों में व उनके कैरियर में निपुण बना रहा है।
उन्होंने कहा कि स्कूल के क़ई छात्र आज सरकारी सेवा में क़ई श्रेष्ठ पदों पर आसीन हैं। जबकि विद्यालय के ही छात्र लोकेन्द्र कुमार आज क्षेत्र के विधायक निर्वाचित हुए है जो विद्यालय के लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम के मुख्यतिथि ने अपने सम्बोधन मे कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए गुणात्मक शिक्षा का होना बेहद जरूरी है।
जिसमें एसवीएम स्कूल आनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी इस विद्यालय के छात्र रहे हैं और ऐसे में इस विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए वे हर तरह से मददगार रहेंगें।

उन्होंने बच्चों से नशे जैसी बुराईयों से दूर रहकर अपने भविष्य को संवारने का आह्वान किया।उन्होंने इस मौके पर विद्यालय के अव्वल रहे छात्र छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए । इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सुंदर परिधानों में हिंदी. पंजाबी,पहाड़ी व फिल्मी गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति देकर सबका मन मोहा। 

No comments