Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

कुंगश स्कूल में सड़क सुरक्षा सप्ताह पर आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताएं ।

आनी खण्ड के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंगश में आयोजित यातायात एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम शनिवार को सम्पन्न हुआ।...

आनी खण्ड के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंगश में आयोजित यातायात एवं सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम शनिवार को सम्पन्न हुआ। विद्यालय शिक्षक उमाशंकर दीक्षित ने बताया कि इस दौरान स्कूल द्वारा सड़क सुरक्षा पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जिसमें नारा लेखन,चित्रकला, भाषण,निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।  चित्रकला प्रतियोगिता में भगत सिंह सदन की वंशिका कायथ पहले ,सुभाष सदन की अंजली दूसरे स्थान तथा लक्ष्मी सदन की तान्या तीसरे स्थान पर रही। वहीं नारा लेखन प्रतियोगिता में सुभाष सदन के संजू ने पहला और भगत सिंह सदन की मनीषा दूसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार निबंध लेखन प्रतियोगिता में सुभाष सदन की मनीषा पहले स्थान .कल्पना चावला सदन की श्रुति ठाकुर दूसरे स्थान तथा लक्ष्मी सदन की श्रुति तीसरे स्थान पर रही। सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रभारी भाषा अध्यापक रमेश ठाकुर ने बच्चों को सड़क के नियम की अनुपालना तथा सड़क सुरक्षा पर विस्तृत जानकारी दी।
 इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्मल कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए यातायात एवं सड़क सुरक्षा के नियम की अनिवार्यता पर बल देते हुए कहा कि सभी इसका अपने व्यवहारिक जीवन में पालन करें ताकि दुर्घटना से बचा जा सके। कार्यक्रम समाप्ति के बाद बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता कृष्ण ठाकुर. इतिहास के प्रवक्ता  बृजलाल ठाकुर,उमा शंकर दीक्षित,देवानंद, विपा वर्मा, मंजेश कुमार. डालमिया ठाकुर.सुशील कुमार. भागचंद. डीएम चंदा राम .झाबे राम शास्त्री. देवेंद्र. संदीप .विकास. फूलचंद. तथा तेज लाल समेत  स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद थे।

No comments