Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

विश्व दिव्यांग दिवस पर युवक मण्डल अलेऊ (मनाली ) के सदस्यों ने चलाया सफाई अभियान।

युवा कमेटी अलेऊ (मनाली) के सभी सदस्यों द्वारा शनिवार को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर अपने वार्ड नं 6 में सफाई अभियान चलाया गया...

युवा कमेटी अलेऊ (मनाली) के सभी सदस्यों द्वारा शनिवार को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर अपने वार्ड नं 6 में सफाई अभियान चलाया गया। हमारे समाज में रहने वाले विकलाँग (दिव्यांग) जनों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने एवं मानवीय गरिमा के साथ जीने के अधिकार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष 3 दिसंबर को विश्व विकलांग दिवस मनाया जाता है।
इस मौके पर सदस्यों ने पूरे गांव में सफाई की और रास्ते में पडा कूड़ा कर्कट इक्कठा करके कूडादान में डाला। युवा कमेटी के प्रधान  संजय कुमार और सचिव रवि कुमार ने सभी गांव वालों से आग्रह किया कि अपने - अपने घर के सामने सफाई का विशेष ध्यान रखें और कहा कि जिसने भी किराएदार रखें है वह अपने - अपने  किराएदार को समझाएं कि कूड़ा हर कहीं न फैंके । 
अगर वह समझाने पर भी नहीं समझते तो उनके ठेकेदार को बताएं ताकि उनका ठेकेदार अपनी लेबर को समझाएं कि अपना अपना कूड़ा नजदीकी कूडादान में फैंके ताकि हमारा गांव साफ सुथरा रहें ।युवा कमेटी अलेऊ (मनाली)के प्रधान  संजय ने कहा कि हम हर महीने गांव की सफाई इसी तरह करते रहेंगे और हिदायत दी कि अगर कोई भी आदमी चाहे वह वही का स्थाई निवासी क्यों न हो हर कहीं कूड़ा फेंकते हुए पकड़ा जाता है तो उससे 5 हजार जुर्माना लिया जाएगा और साथ ही उस आदमी से उसी समय‌ पूरे गांव की सफाई  करवाई जाएगी ।
चाहे वह किसी का किराएदार हो, रिश्तेदार हो या चाहे वह आदमी कहीं का भी हो‌ ।  यह निर्णय सारे युवा कमेटी अलेऊ( मनाली) के सभी सदस्यों द्वारा लिया गया है।

No comments