Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

टूटू क्षेत्र की समस्याओं को लेकर शिमला नागरिक सभा के प्रतिनिधिमण्डल ने नगर निगम शिमला के आयुक्त आशीष कोहली को सौंपा ज्ञापन ।

टूटू क्षेत्र की समस्याओं को लेकर शिमला नागरिक सभा की टूटू इकाई का एक प्रतिनिधिमण्डल नगर निगम शिमला के आयुक्त आशीष कोहली से मिला ...

टूटू क्षेत्र की समस्याओं को लेकर शिमला नागरिक सभा की टूटू इकाई का एक प्रतिनिधिमण्डल नगर निगम शिमला के आयुक्त आशीष कोहली से मिला व उन्हें टूटू वार्ड के टूटू,लोअर टूटू,विजयनगर,गोबिंद मोहल्ला व बंगाला कॉलोनी की समस्याओं के बाबत तेरह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नागरिक सभा के पदाधिकारी मांगों को पूर्ण करने के लिए आयुक्त कार्यालय में ही सत्याग्रह पर उतर गए व  धरने पर जमीन पर बैठ गए। इसके पश्चात आयुक्त ने सीएचओ सहित सभी अधिकारियों को बैठक की बुलाई व मांगों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने इन मांगों का तुरन्त समाधान करने व वार्ड विज़िट का आश्वासन दिया। नागरिक सभा ने चेताया है कि अगर ये मांगें पूर्ण न हुईं तो टूटू की जनता आंदोलन का रास्ता अपनाएगी। प्रतिनिधिमण्डल में विजेंद्र मेहरा,हेमराज चौधरी, बाबू राम, बालक राम, सोनिया सबरवाल, रामप्रकाश,राकेश, रजनी देवी, अंजना देवी, सुमन, संजीव कुमार व पवन कुमार आदि शामिल रहे। 
शिमला नागरिक सभा सह संयोजक विजेंद्र मेहरा व सचिव हेमराज चौधरी  ने कहा कि टूटू शिमला शहर का सबसे बड़ा उपनगर है व यहां पर सामुदायिक भवन, पार्क, पार्किंग व लाइब्रेरी का कोई प्रबंध नहीं है। उन्होंने ये सुविधाएं तुरन्त उपलब्ध करवाने की मांग की है। विजयनगर,यादगार व बंगाला कॉलोनी में चार महीने पहले बरसात में हुए भूस्खलन की जगहों पर तुरन्त पक्के डँगों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए। वर्ष 2005 से बन रही मजठाई विजयनगर सड़क का कार्य तीव्र गति से पूर्ण किया जाए। इसके लिए उचित बजट का प्रबंध किया जाए। वार्ड में पार्किंग कार्यों को युद्धस्तर पर किया जाए। टूटू में नई पार्किंगों का निर्माण किया जाए। जो पार्किंगें बन कर तैयार हो गई हैं, उनका तुरन्त संचालन किया जाए। पीने के पानी व कूड़े को उठाने की व्यवस्था हर रोज़ की जाए। नगर निगम शिमला,जलशक्ति विभाग व एसजेपीएनएल के बीच समन्वय स्थापित करके नियमित पानी की व्यवस्था की जाए। नए व बड़े टैंकों का निर्माण किया जाए। टूटू चौक व बंगाला कॉलोनी के शौचालयों का उचित रख - रखाव किया जाए तथा मंडी रोड़, लोअर टूटू व विजयनगर में निर्माणाधीन शौचालयों में बिजली कनेक्शन लगाकर इनका तुरन्त लोकार्पण किया जाए। गोबिंद मोहल्ला,सीनियर सेकंडरी स्कूल क्षेत्र,बंगाला कॉलोनी,लोअर टूटू,विजयनगर,टूटू बाजार तथा वार्ड के हर हिस्से में स्ट्रीट लाइटों का उचित प्रबंध किया जाए। टूटू क्षेत्र के एंट्री व एक्जिट पॉइंटों टूटू चौक,यादगार चौक व विजयनगर पर प्रवेश द्वारों का निर्माण किया जाए। टूटू चौक पर जनता की सुरक्षा हेतु ओवरहैड ब्रिज का निर्माण किया जाए। टूटू चौक,लोअर टूटू व विजयनगर में स्मार्ट सिटी के तहत आधुनिक वर्षा शालिकाओं का निर्माण किया जाए जिसमें मोबाइल चार्जिंग प्वांइट भी हों। टूटू क्षेत्र की सभी निर्माणाधीन एम्बुलेंस सड़कों व रास्तों का कार्य तुरन्त पूर्ण किया जाए व सभी मोहल्लों में नई एम्बुलेंस सड़कों व टूटू में आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण किया जाए। सीनियर सेकंडरी व प्राथमिक स्कूल का आधुनिकरण किया जाए व यहां पर उचित आधारभूत संरचना उपलब्ध करवाई जाए। स्कूल की चारदीवारी व भवन का जीर्णोद्धार किया जाए तथा स्कूल ग्राउंड में टाइलें लगाई जाएं। टूटू पीएचसी में डॉक्टरों,नर्सों,पैरामेडिकल व अन्य स्टाफ की पूर्ण भर्ती की जाए। अनाडेल पीएचसी की तर्ज़ पर इसका भवन निर्माण करके आधुनिकीकरण किया जाए। टूटू पीएचसी में सभी आधुनिक मशीनों व उपकरणों को उपलब्ध करवाया जाए।

No comments