Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

निरमण्ड क्षेत्र के समाजसेवी व साहित्यकार दीपक शर्मा ने आदर्श विद्यालय आनी के प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान को संस्कृतिक लोकनृत्य प्रतियोगिता में राष्टीय विजेता बनने पर दी बधाई ।

भोपाल में आयोजित राष्टीय स्तर की अंडर-19 सांस्कृतिक प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश ने भारतवर्ष विजेता का खिताब अपने नाम किया। इस ...

भोपाल में आयोजित राष्टीय स्तर की अंडर-19 सांस्कृतिक प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश ने भारतवर्ष विजेता का खिताब अपने नाम किया। इस उपलक्ष्य पर विभिन्न समाजसेवियों और हिमाचल प्रदेश स्तर के उच्च अधिकारियों ने आदर्श विद्यालय आनी के होनहारों व पूरे स्टाफ को बधाई दी।
राष्टीय स्तर पर पहली बार हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व करते हुए आदर्श विद्यालय के होनहारों ने राष्टीय स्तर पर अव्वल प्रस्तुति दी है और हिमाचल व अपने विद्यालय का नाम पूरे भारतवर्ष में चमकाया। भोपाल सरकार ने राष्ट्रीय विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ-साथ 51 हजार का नकद पुरस्कार भी दिया है । इससे पहले आनी स्कूल के प्रतिभागी राज्य स्तर पर प्रथम रहे थे।
जहां से आनी स्कूल के प्रतिभागियों को हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। इससे पूर्व आनी स्कूल का सांस्कृतिक दल जिले में आठ बार विजेता रहा है। जबकि राज्य में पहली बार विजेता बना था। इस खुशी के मौके पर निरमण्ड क्षेत्र के समाजसेवी साहित्यकार दीपक शर्मा ने विद्यालय पधारकर आदर्श विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर चौहान, सहयोगी शिक्षकों व विजेता छात्रों को बधाई दी है। इस उपलक्ष्य पर आदर्श विद्यालय आनी का समस्त शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।

No comments