Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

दत्तनगर स्कूल में एनएसएस शिविर के पांचवे दिन स्वयंसेवियों ने चलाया पर्यावरण प्रदूषण जागरूकता अभियान।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के 5वें दिन शनिवार को दतनगर गांव व बाजार में...

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के 5वें दिन शनिवार को दतनगर गांव व बाजार में जाकर स्वयं सेवियों द्वारा कूड़ा कर्कट इकट्ठा करके पर्यावरण प्रदूषण जागरूकता अभियान चलाया गया। दोपहर बाद बौद्धिक सत्र में राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डॉ.प्रेमपाल दुल्टा प्रवक्ता इतिहास जो वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर बुशहर में कार्यरत है ने शिरकत की।
 सभागार में विद्यालय के प्रधानाचार्य भीम सिंह वर्मा भी उपस्थित रहे। उन्होंने डॉ. दुल्टा का स्वागत व अभिनंदन करते हुए अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र लक्टू मनीषा कुमारी ने बौद्धिक प्रमुखों को टोपी व बैज पहनाकर सम्मानित किया।
अपने वक्तव्य में दुल्टा ने व्यक्तित्व विकास कैसे होता है के विषय पर विस्तार से चर्चा की। इसके अतिरिक्त निस्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा करना इत्यादि बातों पर चर्चा की और स्वयंसेवी के बीच में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आने वाले सारे कार्यों के बारे में भी बताया।
 उन्होंने बताया कि वह  वर्ष 2003 से राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि स्वयंसेवी की विद्यालयों में या समाज में अलग पहचान होनी चाहिए।
बौद्धिक चर्चा के इस अंक में विद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक बृजलाल व अन्य शिक्षकों में राजकुमारी, विनोद नेगी, रमेश विमल,सीमा सोनी, राजीव नेगी,रेखा वर्मा, सुशील शर्मा,नमन वशिष्ठ, B.Ed कॉलेज से आए प्रशिक्षु अध्यापक रश्मि,इंदु, सुनील,किरण, ललिता,वंदना इत्यादि ने भी भाग लिया।

No comments